IPL 2022 का 66वां मुकाबला Kolkata Knight Riders और Lucknow Super Giants के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला शाम को 7.30 बजे से नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में शुरू होगा। लखनऊ सुपर जायंट्स कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक बदलाव किए। वहीं लखनऊ ने तीन बदलाव किए।
कोलकाता को प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को बनाए रखने के लिए आज के मुकाबले में बड़ी जीत की जरूरत है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स इस मैच को जीतकर तालिका में शीर्ष में जगह बनाने की कोशिश करेगा।
केकेआर 13 मैचों में छह जीत से 12 अंकों के साथ तालिका में छठे स्थान पर है और अगर टीम इस मैच को बड़े अंतर से जीतने में सफल रहती है तब भी उसे प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए अन्य मैचों के नतीजे पर निर्भर रहना होगा।लखनऊ की टीम प्ले-ऑफ में जगह पक्की करने से एक कदम दूर है। टीम के 13 मैचों में 16 अंक है और इस मैच में जीत से उसका प्लेऑफ का टिकट पक्का हो जाएगा।
IPL 2022 के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स: वेंकटेश अय्यर, अभिजीत तोमर, सुनील नारायण, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, उमेश यादव, टिम साउथी और वरुण चक्रवर्ती।
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), लुईस, दीपक हुड्डा, मनन वोहरा, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, कृष्णपा गौतम, अवेश खान।
संबंधित खबरें: