IPL 2022 का 29वां मुकाबला Gujarat Titans और Chennai Super Kings के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरु होगा। गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। गुजरात के टीम में दो बड़े बदलाव हुए हैं। कप्तान हार्दिक पांड्या के बिना आज गुजरात की टीम मैदान में उतरेगी। राशिद खान को इस मैच के लिए कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है। वहीं चेन्नई की टीम ने कोई बदलाव नहीं की है।
आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया। गुजरात की टीम ने अभी तक पांच मुकाबलों में चार में जीत दर्ज की और वो अंक तालिका में टॉप पर है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। चेन्नई ने शुरुआती चार मैच गंवाने के बाद पांचवां मुकाबला में जीत दर्ज की।
IPL 2022 के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, विजय शंकर, राशिद खान (कप्तान), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, अल्जारी जोसेफ, लोकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, यश दयाल।
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, रोबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायूडु, रविंद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, महीस थीक्षना, क्रिस जोर्डन, मुकेश चौधरी।
संबंधित खबरें:
IPL 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, चेन्नई और कोलकाता के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा पहला मुकाबला