IPL 2022 का खिताब गुजरात टाइटंस ने पहले ही सीजन में अपने नाम किया। राजस्थान रॉयल्स को महामुकाबले में 7 विकेट से हराकर गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 की ट्रॉफी जीती। राजस्थान रॉयल्स के बाद गुजरात टाइटंस इकलौती टीम बन गई है, जिसने अपने डेब्यू सीजन में ही आईपीएल खिताब पर कब्जा जमा लिया है। IPL 2022 के फाइनल मैच और पूरे सीजन में शानदार खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार और अवॉर्ड दिया गया।
आइए जानते है कि किसे कौन सा अवॉर्ड से नवाजा गया। उमरान मलिक को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन चुना गया, तो वहीं दिनेश कार्तिक सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन चुने गए। जबकि फाइनल में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हार्दिक पांड्या को दिया गया।

IPL 2022 Final Full List of Awards
सुपर स्ट्राइकर ऑफ द मैचः डेविड मिलर
गेम चेंजर ऑफ द मैचः हार्दिक पांड्या
सबसे ज्यादा छक्केः यशस्वी जयसवाल
पावर प्लेयर ऑफ द मैचः ट्रेंट बोल्ट
मोस्ट वैल्यूएबल एसेट ऑफ द मैचः हार्दिक पांड्या
फास्टेस्ट डिलीवरी ऑफ द मैचः लॉकी फर्गुसन
सबसे ज्यादा चौकेः जोस बटलर
प्लेयर ऑफ द मैचः हार्दिक पांड्या

IPL 2022 Awards and Cash Prize
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजनः उमरान मलिक, 10 लाख रुपये
सिक्सेज ऑफ द सीजनः जोस बटलर, 10 लाख रुपये
सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजनः दिनेश कार्तिक (टाटा पंच कार जीती)
गेम चेंजर ऑफ द सीजनः जोस बटलर
फेयरप्ले अवॉर्डः गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स
फास्टेस्ट डिलीवरी ऑफ द सीजनः लॉकी फर्गुसन, 10 लाख रुपये
फोर्स ऑफ द सीजनः जोस बटलर, 10 लाख रुपये
पर्पल कैपः यजुवेंद्र चहल, 10 लाख रुपये
ऑरेन्ज कैपः जोस बटलर, 10 लाख रुपये
बेस्ट कैच ऑफ द सीजनः एविन लुइस, 10 लाख रुपये
मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयरः जोस बटलर, 10 लाख रुपये
संबंधित खबरें:
Gujarat Titans ने जीता IPL 2022 का खिताब, 5 साल बाद आईपीएल को मिला नया चैंपियन