IPL 2022: उथप्पा और शिवम दुबे ने दिलाई Chennai Super Kings को पहली जीत, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मिली दूसरी हार

0
255

IPL 2022 के 22वें मुकाबले में Chennai Super Kings ने Royal Challengers Bangalore को हराकर इस सीजन में पहली जीत हासिल की। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा के पारी के सहारे 4 विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 193 रन ही बना सकी।

IPL 2022 में चेन्नई ने दर्ज की पहली जीत

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत अच्छी नहीं कि। ऋतुराज गायकवाड़ 17 रन बनाकर 19 के स्कोर पर चलते बने। 36 के स्कोर पर मोईन अली 3 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा ने मिलकर अच्छी साझेदारी की। दोनों ने मिलकर पहले पारी को संभाला फिर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू की।

IPL 2022

दोनों बल्लेबाजों ने इस दौरान अपना-अपना अर्धशतक पूरा किया। दोनों बल्लेबाजों ने चौके से ज्यादा छक्के जमाए। शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा ने मिलकर 165 रनों की साझेदारी की। रॉबिन उथप्पा ने 88 रन बनाकर आउट हुए। 201 के स्कोर पर चेन्नई को तीसरा झटका लगा। ठीक उसके बाद जडेजा अगले बॉल पर ही बिना खाता खोले आउट हो गए। एक छोर से शिवम दुबे शानदार बल्लेबाजी करते रहे। शिवम दुबे ने 8 छक्के और 5 चौके की मदद से 95 रनों की पारी खेलकर टीम को 4 विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाए। बैंगलोर के लिए गेंदबाजी करते हुए हसरंगा ने 2 और हेजलवुड ने 1 विकेट चटकाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत अच्छी नहीं रही। फाफ डु प्लेसिस 8 रन बनाकर 14 के स्कोर पर चलते बने। 20 के स्कोर पर विराट कोहली 1 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद अनुज रावत 42 के स्कोर पर 12 रन बनाकर चलते बने। मैक्सवेल 26 रन बनाकर आउट हो गए। 50 पर 4 विकेट गंवाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पिछड़ गए। लेकिन शाहबाज अहमद और प्रभुदेसाई ने मिलकर बोर्ड पर रन लगाना शुरू किए। दोनों के बीच 60 रनों की साझेदारी हुई। प्रभुदेसाई 34 रन बनाकर चलते बने।

20220412 223835

110 पर 5वां विकेट गिरने के बाद शाहबाज अहमद का साथ देने दिनेश कार्तिक आए। उसके बाद शाहबाज अहमद 133 के स्कोर पर 41 रन बनाकर आउट हो गए। हसरंगा भी 7 रन बनाकर चलते बने। 146 के स्कोर पर 7वां विकेट गंवा दिया। आकाश दीपबिना खाता खोले ही आउट हो गए। उसके बाद दिनेश कार्तिक ने तेजी से 34 रन बनाकर आउट हो गए और पूरी टीम 193 ही बना सकी। चेन्नई के लिए महेश तीक्षणा ने 4 और रविंद्रजडेजा ने 2 विकेट चटकाए।

संबंधित खबरें:

IPL 2022 Live Streaming Free में कैसे देखें, ये रहे 4 Apps जिससे बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं आईपीएल

IPL 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, चेन्नई और कोलकाता के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा पहला मुकाबला

IPL 2022 के लीग स्टेज में खेले जाएंगे 70 मुकाबले, मुंबई में 58 दिनों तक चलेगा क्रिकेट का महाकुंभ, टूर्नामेंट से जुड़ी देखें सारी डिटेल्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here