IPL 2022 का खिताब Gujarat Titans ने अपने नाम किया। गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सीजन ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में गुजरात ने राजस्थान को हराकर खिताब जीत लिया। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 130 रन ही बना सकी। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 3 विकेट खोकर मुकाबले को जीता और पहले सीजन में खिताब जीतने का भी कारनामा किया।
Gujarat Titans ने किया बड़ा कारनामा
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की शुरुआत ठीक-ठाक ही रही। यसस्वी जैसवाल 22 रन बनाकर 31 के स्कोर पर चलते बने। यहां से संजू सैमसन और बटलर ने थोड़े रन जोड़े लेकिन बड़े शॉट मारने के चक्कर मे संजू आउट हो गए। 60 पर राजस्थान को दूसरा झटका लगा। संजू सैमसन 14 रन बनाकर चलते बने। उसके बाद 79 के स्कोर पर देवदत्त पडिकल 2 रन बनाकर आउट हो गए। 79 के स्कोर पर ही जोस बटलर भी चलते बने। जोस बटलर ने 39 रन बनाए।

हेटमायर भी इस मैच कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर सके और 11 रन बनाकर 94 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। उसके बाद अश्विन 6 रन बनाकर 98 के स्कोर पर चलते बने। यहां से बोल्ट ने 11, रियान पराग ने 15, और मैकॉय ने 8 रन बनाकर टीम को 130 रनों तक पहुंचाया। गुजरात के लिए हार्दिक पांड्या ने 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उसके अलावा साई किशोर ने 2, शमी ने 1, यश दयाल ने 1 और राशिद खान ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। साहा 5 रन बनाकर 8 के स्कोर पर आउट हुए। उसके बाद वेड भी 8 रन बनाकर चलते बने। गुजरात को दूसरा झटका 23 के स्कोर पर लगा। यहां से कप्तान हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। दोनों के बीच 63 रनों की साझेदारी हुई। हार्दिक पांड्या 34 रन बनाकर 86 के स्कोर पर आउट हो गए।

हार्दिक के आउट होने के बाद डेविड मिलर और शुभमन गिल ने मिलकर मैच को खत्म कर दिया। शुभमन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 45 रन बनाए। वहीं डेविड मिलर ने नाबाद 32 रन बनाकर मुलाबले को जीत लिया।
संबंधित खबरें: