IPL 2022 का शुरुआत 27 मार्च से होने वाला है। वहीं आईपीएल का मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होना है। दुनिया के 1200 से ज्यादा खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर कराया है। इस आईपीएल से दो नई टीमें भी शामिल हो रही है। अब यह टूर्नामेंट 10 टीमों के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट के ऑक्शन से पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने पांच गेंदबाजों को लेकर बताया कि इस ऑक्शन में काफी महंगे बिकने बाले हैं।
IPL 2022 में इन गेंदबाजों पर लगेगी बोली
आकाश चोपड़ा ने मेगा ऑक्शन के लिए अपने पांच गेंदबाज चुने है जिनको मोटी कीमत मिल सकती है। आकाश ने पांच गेंदबाजों की लिस्ट में पिछले सीजन के पर्पल कैप विजेता गेंदबाज को जगह नहीं दी है। हर्षल पटेल ने पिछले सीजन में 32 विकेट लिए थे। आकाश चोपड़ा की इस लिस्ट में दो तेज गेंदबाज, एक गेंदबाज ऑलराउंडर और दो लेग स्पिनर भी शामिल है।

आकाश चोपड़ा ने अपने लिस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, दीपक चाहर, राहुल चाहर और युजवेंद्र चहल को चुना है। चोपड़ा ने प्रसिद्ध कृष्णा की हाईट के साथ-साथ उनकी उत्कृष्ट रिलीज के लिए प्रशंसा की। जिसके लिए उन्होंने अपने विश्लेषण में उनकों पांचवें स्थान पर रखा है। इसके बाद उन्होंने कहा कि आवेश ने दो सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। आवेश खान को चोपड़ा ने चौथे नंबर पर रखा है। तीसरे नंबर पर राहुल चाहर पर रखा। राहुल चाहर ने भी पिछले कुछ सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है।
वहीं दूसरे नंबर पर युजवेंद्र चहल को रखा है। युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं नंबर एक पर दीपक चाहर को रखा है। दीपक के बारे में आकाश चोपड़ा ने बताया कि वह नई गेंद से उपयोगी साबित हो सकते है। वहीं उनके पास बड़ी हिट लगाने की भी क्षमता है।
संबंधित खबरें:
IPL 2022 का आयोजन भारत में ही होगा, लीग राउंड महाराष्ट्र में और प्लेऑफ अहमदाबाद में खेलें जाएंगे
IPL 2022 का आयोजन 27 मार्च से भारत में, महाराष्ट्र और पुणे में खेंले जाएंगे सभी मैच
IPL 2022 में मिलेगी दर्शकों को एंट्री, 25 प्रतिशत दर्शक स्टेडियम में बैठकर देख सकेंगे मैच