Team India के कप्तान Rohit Sharma आज के मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। New Zealand के खिलाफ अगर आज रोहित शर्मा तीन छक्का लगा देते हैं तो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके 150 छक्के पूरे हो जाएंगे। वो ऐसा करने वाले विश्व के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। उनसे पहले मार्टिन गप्टिल ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 150 छक्के लगाए हैं। मार्टिन गप्टिल के अभी तक 161 छक्के लगा चुके हैं। रोहित शर्मा के अभी तक 147 छक्के लगाए हैं।
रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पुरे किए 450 छक्के
रोहित शर्मा ने पिछले मैच में एक छक्का लगाते ही 450 छक्का पूरा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए थे। रोहित शर्मा 450 छक्के पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज बने। उनसे पहले यह कारनामा शाहिद अफरीदी और क्रिस गेल कर चुके हैं।
BCCI सचिव Jay Shah ने की पुष्टि, IPL 2022 का आयोजन भारत में ही होगा
कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं रोहित
आज के मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अगर 87 रन बना लेते हैं तो वो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे और विराट कोहली (3227) को पीछे छोड़ देंगे। पहले पायदान पर कीवी ओपनर मार्टिन गुप्टिल (3248) का नाम आता है।
अगर चहल को मिला मौका तो मचा देंगे धमाल
टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाए युजवेंद्र चहल को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में भी जगह नहीं मिली। अगर बाकी बचे दोनों मैच में इस खिलाड़ी को मौका मिलता है तो वो कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
अगर चहल कीवी टीम के खिलाफ 4 विकेट झटक लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में चहल भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। वहीं, अगर बाकी बचे दो मैचों में उनके खाते में 8 विकेट आए तो वो टी-20 क्रिकेट (घरेलू और इंटरनेशनल) में उनके 250 विकेट हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें : INDvNZ: दूसरे टी20 मुकाबले में Harshal Patel बने मैन ऑफ द मैच, डेब्यू मैच में बनाई खास लिस्ट में जगह
INDvNZ: Rohit Sharma के सामने नतमस्तक हुआ फैन, देखें हिटमैन के जबरा फैन का Video
INDvNZ: तीसरे टी20 मुकाबले में नहीं होंगे ज्यादा बदलाव, Rohit Sharma ने दिया संकेत