INDU19 vs AFGU19: Under-19 Asia Cup में India ने Afghanistan को 4 विकेटों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। एशिया कप में भारत की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 259 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 6 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। इस जीत के साथ ही भारत के 6 अंक हो गए और सेमीफाइनल में अपनी जगह भी पक्की कर ली है।
INDU19 vs AFGU19 मुकाबला
अफगानिस्तान की अंडर-19 टीम ने 50 ओवर में चार विकेट पर 259 रन का मजबूत स्कोर बनाया। टीम के लिए एजाज अहमद अहमदजाई ने 68 गेंदों पर एक चौके और 7 छक्के की मदद से नाबाद 86 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान सुलेमान सैफी ने 73 और अल्लाह नूर ने 26 रन बनाए। वहीं, मोहम्मद इशाक ने 19 और खैबर वली ने 12 गेंदों पर 4 चौकों की बदौलत नाबाद 20 रन का योगदान दिया। भारत की ओर से राजवर्धन, राज बाजवा, विक्की और कौशल ने 1-1 विकेट लिए।
अफगानिस्तान से मिले 260 रनों के लक्ष्य को भारत ने 48.2 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की ओर से हरनूर सिंह ने 74 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 65, राज बावा ने 55 गेंदों पर दो चौकों की मदद से नाबाद 43 रन और कप्तान यश ढुल ने 26 रन बनाए। उनके अलावा ए रघुवंशी ने 47 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 35, शेख रशीद ने छह, आराध्य यादव ने 12 और कौशल ताम्बे ने 29 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से नाबाद 35 रनों की पारी खेली। अफगानिस्तान की ओर से नूर अहमद ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।