India और West Indies के बीच खेले जा रहे टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने 2-0 से सीरीज में बढ़त बना ली हैं और टी20 सीरीज को भी अपने नाम कर लिया है। दोनों टीमों के बीच आज तीसरा मुकाबला 20 फरवरी को शाम 7 बजे से खेला जाएगा। विराट कोहली और ऋषभ पंत को 10 दिनों का आराम दिया गया है। वो दोनों श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी नहीं खेलेंगे।
India इस मुकाबले को जीतकर पहुंच सकती है टॉप पर
भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में पहले मैच में 6 विकेट से जीत हासिल की थी। वहीं दूसरे मुकाबले में भारत ने रोमांचक जीत दर्ज किया था। भारत की ओर से दूसरे टी20 में ऋषभ पंत और विराट कोहली ने अर्धशतक लगाया था। वहीं विंडीज की ओर से पूरन और पॉवेल ने फिफ्टी लगाई थी।
ईडन गार्डन्स में होने वाले तीसरे मैच को जीतकर भारत के पास न केवल व्हाइटवॉश करने का मौका होगा बल्कि ICC टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में इंग्लैंड को पीछे छोड़ शीर्ष स्थान पर पहुंचने का अवसर होगी। भारत के 268 रेंटिग हैं, जबकि इंग्लैंड के 269 अंक हैं।
इस बीच रोहित शर्मा टी20 प्रारूप में चार द्विपक्षीय सीरीज में व्हाइटवॉश करने वाले पहले भारतीय कप्तान बनकर इतिहास रच सकते हैं। रोहित ने इससे पहले श्रीलंका को 2017 में, वेस्टइंडीज को 2018 में, न्यूजीलैंड को 2021 में क्लीन स्वीप किया था। पांच बार के आईपीएल विजेता कप्तान रोहित पाकिस्तान के सरफराज अहमद के 5 और अफगानिस्तान के असगर अफगान के 4 क्लीन स्वीप के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले विश्व क्रिकेट में केवल तीसरे कप्तान होंगे।
संबंधित खबरें