India और West Indies के बीच आज 16 फरवरी से तीन टी20 मैचों की सीरीज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इससे पहले खेले गए वनडे सीरीज में भारत ने वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया था। अब टी20 में देखना हैं कि भारतीय टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है। चोट के कारण भारत के उपकप्तान केएल राहुल टीम से बाहर हो गए है। उनके जगह ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है।
India को पिछले पांच सालों में नहीं मिली हार
वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली तीन टी20 सीरीज में भारत को जीत मिली है। वेस्टइंडीज ने आखिरी बार 2017 में टी20 सीरीज में भारत को हराया था। पिछले पांच सालों में वेस्टइंडीज टी20 सीरीज नहीं जीत पाई है। अगर इस हिसाब से देखा जाए तो भारत का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है।
वेस्टइंडीज की टीम इस टी20 सीरीज में एकदिवसीय सीरीज वाला प्रदर्शन नहीं दोहराना चाहेगी। इस टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगी। ऑलराउंडर जेसन होल्डर अच्छी फॉर्म में हैं और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच में चार गेंद में चार विकेट लिए थे। टीम के पास होल्डर के अलावा ओडियन स्मिथ, अकील हुसैन और पोलार्ड जैसे ऑल राउंडर मौजूद हैं।
ऐसी हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत – ईशान किशन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, दीपक चाहर, शार्दूल ठाकुर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।
वेस्टइंडीज – ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन, रोवमन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड, जेसन होल्डर, फैबियन एलन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, अकील हुसैन, शेल्डन कॉटरेल।
संबंधित खबरें: