India टीम के साथ जुड़े जसप्रीप बुमराह और रविंद्र जड़ेजा, Sri Lanka के खिलाफ 24 फरवरी से खेला जाएगा मुकाबला

0
279

India और Sri Lanka के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज और 2 मैचों की टेस्ट खेली जाएगी। टी20 सीरीज का पहला मैच 24 फरवरी को लखनऊ में खेला जाएगा। जिसके लिए भारतीय टीम लखनऊ पहुंच गई है। इस सीरीज के जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा भी टीम के साथ जुड़ गए हैं। बुमराह को दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में आराम दिया गया था। जबकि जडेजा चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं।

India टीम में रविंद्र जडेजा की वापसी

रविंद्र जडेजा ने अपना आखिरी इंटरनेशल मैच नवबंर 2021 में खेला था। न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच खेलने के बाद से जडेजा टीम से बाहर चल रहे हैं। जडेजा ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच टी20 वर्ल्ड कप के दौरान नामीबिया के खिलाफ खेला था। इसके बाद वो चोटिल हो गए, जिसके चलते न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज के खिलाफ वह टी20 सीरीज नहीं खेल पाए थे।

India

टी20 टीम में जडेजा की वापसी हो रही है। वहीं श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए विराट कोहली और ऋषभ पंत को आराम दिया गया है। सीरीज का पहला मैच 24, दूसरा मैच 26 और तीसरा मैच 27 फरवरी को खेला जाएगा। पहला मैच लखनऊ में जबकि बाकी दोनों मैच धर्मशाला में खेला जाएगा।

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हूडा, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव।

संबंधित खबरें

Sri Lanka ने टी20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की, भारत के साथ 24 को खेला जाएगा पहला मुकाबला

Wriddhiman Saha ने द्रविड और सौरव गांगुली पर साधा निशाना, कहा- द्रविड ने मुझे संन्यास लेने को कहा और सौरव गांगुली ने किया झूठा वादा

Wriddhiman Saha नहीं बताएंगे BCCI को पत्रकार का नाम, बोले- मेरा इरादा किसी का करियर तबाह करना नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here