IPL 2022 Eliminator: Lucknow Super Giants को करारी टक्कर देने उतरेगी Royal Challengers Bangalore, हारने वाली टीम का सफर होगा समाप्त

IPL 2022 का एलिमिनेटर मुकाबला Lucknow Super Giants और Royal Challengers Bangalore के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से इडेन गार्डेंस में खेला जाएगा।

0
237

IPL 2022 का एलिमिनेटर मुकाबला Lucknow Super Giants और Royal Challengers Bangalore के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से इडेन गार्डेंस में खेला जाएगा। इस मुकाबले को जीतकर दोनों टीमें क्वालिफायर में पहुंचने की कोशिश करेगी। लखनऊ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रही। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ में क्वालिफाई करने वाली चौथी टीम बनी। यह तीसरी बार है जब उन्होंने 2020 के बाद से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है।

इस मैच को हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। ऐसे में दोनों टीमें इस मैच को जीतने के लिए हर पैतरा आजमाने को तैयार होंगे। बैंगलोर इस मुकाबले को जीतकर खिताब की दावेदारी बनाए रखने की कोशिश करेंगे। लखनऊ की टीम भी इस मैच को जीतकर क्वालिफायर में प्रवेश करने की कोशिश करेगी।

lsg vs rcb e1653401096554

विराट कोहली के फॉर्म, दिनेश कार्तिक की एक फिनिशर के रूप में सफलता, जोश हेजलवुड, वानिंदु हसरंगा और हर्षल पटेल की तेज गेंदबाजों की तिकड़ी और फिर सीम की मददगार ईडन गार्डंस की पिच पर आरसीबी का जोश कई गुना बढ़ा हुआ है। फाफ डुप्लेसी की कप्तानी के दम पर टीम पहला आईपीएल खिताब जीतने की ओर अगला कदम रखना चाहेगी।

लखनऊ के सलामी बल्लेबाज कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक के बल्लों पर अंकुश लगाना आसान नहीं होगा, जो इस सीजन की सबसे कामयाब सलामी जोड़ी रही है। दोनों मिलकर 1039 रन बना चुके हैं, जिसमें 210 रन की आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी सलामी साझेदारी शामिल है, जो केकेआर के खिलाफ बनाई थी।

rcb vs lsg

IPL 2022 के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, रवि विश्नोई, दुष्मंथा चमीरा, मोहसिन खान।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड।

टीमें इस प्रकार हैं-

लखनऊ सुपर जायंट्स टीम : केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, एविन लुईस, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, एंड्रयू टाय, काइल मेयर्स, आवेश खान, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, आयुष बडोनी, मनन वोहरा, कृष्णप्पा गौतम, शाहबाज नदीम, अंकित राजपूत, मयंक यादव, मोहसिन खान और करण शर्मा.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, हर्षल पटेल, वानिन्दु हसरंगा, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, शेरफेन रदरफोर्ड, डेविड विली, फिन एलन (विकेटकीपर), अनुज रावत (विकेटकीपर), जोश हेजलवुड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सिद्धार्थ कौल, कर्ण शर्मा, आकाश दीप, महिपाल लमरोर, चामा वी मिलिंद, रजत पाटीदार, अनीश्वर गौतम और सुयश प्रभुदेसाई

संबंधित खबरें:

IPL 2022: प्लेऑफ के लिए बनाया गया नया नियम, बारिश या किसी और वजह से आई बाधा तो ऐसे निकलेगा मैच का रिजल्ट

IPL 2022: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को क्यों सता रहा है नॉकआउट मैचों का डर? मुख्य मैचों में कहीं खराब ना हो जाए हमारी किस्मत

IPL 2022: बारिश की भेट चढ़ सकता है Gujarat Titans और Rajasthan Royals का मुकाबला, जानें नए नियम के अनुसार ऐसे निकलेगा मैच का रिजल्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here