India और West Indies के बीच आज आखिरी मुकाबला 20 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत इस मैच में पहले बल्लेबाजी करेगी। भारत ने पहले दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज जीत चुकी है।
टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में 4 बदलाव किए हैं। टीम में विराट कोहली की जगह ऋतुराज गायकवाड, ऋषभ पंत की जगह श्रेयस अय्यर, भुवनेश्वर कुमार की जगह आवेश खान और युजवेंद्र चहल की जगह शार्दूल ठाकुर को मौका मिला है।
युवा तेज गेंदबाज आवेश खान को इस मैच से इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिला है। आवेश टी-20 डेब्यू करने वाले भारत के 96वें खिलाड़ी बने हैं। इंदौर एक्सप्रेस का नाम से मशहूर आवेश को भुवनेश्वर कुमार ने डेब्यू कैप सौंपी।
India और वेस्टइंडीज टीम की प्लेइंग इलेवन
भारत (प्लेइंग इलेवन): ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दूल ठाकुर, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, आवेश खान।
वेस्टइंडीज टीम: काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, रोस्टन चेज, रोमारियो शेफर्ड, डोमिनिक ड्रेक्स, फैबियन एलन, हेडन वॉल्श।
संबंधित खबरें: