India और Sri Lanka के बीच आज से खेले जा रहे पहले टी20 सीरीज में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया। भारत इस मैच में पहले बल्लेबाजी करेगी। इस मैच में दीपक हुड्डा को टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला। टीम इंडिया के लिए हुड्डा टी20 में डेब्यू करने वाले 97वें खिलाड़ी बने। इस सीरीज के लिए विराट कोहली और ऋषभ पंत को आराम दिया गया है। वहीं जडेजा की तीन महीने बाद वापसी हो रही है। वहीं लंबे समय के बाद संजू सैमसन की भी वापसी हो रही है।
India के लिए दीपक हुड्डा ने किया डेब्यू
दीपक हुड्डा के लिए ये महीना काफी लकी साबित हुआ है। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने का ईनाम उन्हें मिला है। दीपक इस आईपीएल सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5.75 करोड़ रुपए में दीपक हुड्डा को खरीदा है।
दोनों टीमें-
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल
श्रीलंका: पाथुम निसानका, कामिल मिशारा, चरित असलंका, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), जेनिथ लियानागे, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, दुशमंथा चमीरा, लाहिरु कुमारा।
संबंधित खबरें
IPL 2022 का लीग राउंड महाराष्ट्र में, मुंबई में 55 और पुणे में 15 मुकाबले खेले जाएंगे