शिवानी यादव। IND vs WI T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार को गुयाना में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया को हार के बाद भारी नुकसान हो सकता है।
IND vs WI t20:भारतीय टीम के लिए ‘करो या मरो’
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज़ का तीसरा मुकाबला आज 8 अगस्त, मंगलवार को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज में पहले ही शुरुआती दो मैच गंवा चुकी है और आज उनके लिए करो या मरो की स्थिति है। वहीं अगर टीम इंडिया, वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीसरा T20 गंवा देती है तो 6 साल पुराना रिकॉर्ड टूट जायेगा। दरअसल साल 2016 से अब तक भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज कोई टी20 सीरीज नहीं जीती है। बता दें कि पहली बार किसी पाँच मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज ने भारत को लगातार दो टी20 मैच में मात दी है।
IND vs WI t20: वेस्टइंडीज सीरीज में 2-0 से आगे
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टी-20 मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया था। जिसमें भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा था। पहले मुकाबले में भी भारतीय टीम को बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के चलते 4 रन से हार का मुंह देखना पड़ा था। इस तरह भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से पिछड़ी है।
क्या हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग 11 ?
ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन/अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल
यह भी पढ़े…