India और New Zealand के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने सबसे बड़ी जीत हासिल की। मुम्बई टेस्ट में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 372 रनों से हराकर सीरीज को 1-0 से जीत लिया। दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने 1-0 से सीरीज पर कब्जा जमाया। टेस्ट सीरीज से पहले भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 सीरीज पर भी कब्जा जमाया था।
टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी ने 325 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड पहली पारी में 62 रन बनाकर आउट हो गयी। उसके बाद भारत ने दूसरी पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया। न्यूज़ीलैंड को इस मुकाबले को जीतने के लिए 540 रनों का लक्ष्य मिला। वहीं दूसरी पारी में न्यूज़ीलैंड सिर्फ 167 रन ही बना सकी और भारत ने यह मुकाबला 372 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। रनों के लिहाज से भारतीय टीम ने सबसे बड़ी जीत हासिल की।
भारत की शानदार बल्लेबाजी
भारतीय टीम के लिए मयंक अग्रवाल ने शानदार बल्लेबाजी की। मयंक ने पहली पारी में 150 और दूसरी पारी में 62 रन बनाए। अक्षर पटेल ने पहली पारी में 52 और दूसरी पारी में 41 रन बनाए। शुभमन गिल ने भी दोनों पारियों में अच्छा खेल दिखाया। शुभमन ने पारी में 44 और दूसरी पारी में 47 रन बनाए। दूसरी पारी में पुजारा और विराट के बल्ले से भी कुछ रन देखने को मिले। पुजारा ने 44 और विराट ने 36 रन बनाए। न्यूज़ीलैंड के लिए एजाज पटेल ने पहली पारी ने कुल 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। उसके बाद दूसरी पारी में भी 4 विकेट लेकर एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया।
न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाजों के लिए यह मैच अच्छा नही रहा। दूसरी पारी में मिचेल ने 60 रन बनाए। निकल्स ने 44 रन बनाए। उसके अलावा कोई और बल्लेबाज रन बनाने में सफल नहीं हुआ। जयंत ने 4 और अश्विन ने 4 विकेट चटकाए। और भारत ने 372 रनों से जीत हासिल कर लिया।
इस मैच में बने कई रिकार्ड्स
- एजाज पटेल ने एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा किया।
- एजाज पटेल पहले ऐसे विदेशी गेंदबाज बने जो भारत में भारत के खिलाफ 14 विकेट लिया।
- मयंक अग्रवाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में तीन बार 200 से अधिक रन बनाए है।
- अश्विन ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट पूरे किए। उन्होंने यह कारनामा चौथी बार किया।
- भारत में अश्विन 300 विकेट भी पूरे किए। अब उनसे आगे अब अनिल कुंबले ही है।
- यह रनों के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी जीत भी है।
- 2003 के बाद यह पहली बार है जब भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड को किसी आईसीसी प्रतियोगिता में हराया।
Virat Kohli: कब खत्म होगा शतकों का अकाल? विराट ने 744 दिन पहले बनाया था बांग्लादेश के खिलाफ Century