Ind Vs Ban 1st Test Day 5 Score: चटगांव टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज कर ली है। टीम इंडिया ने 2 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बता दें कि आज टेस्ट मैच का आखिरी दिन था। यह जीतकर टीम इंडिया ने टेस्ट फॉमेर्ट में बांग्लादेश के खिलाफ अपना विजयी अभियान जारी रखा है। क्योंकि अब तक बांग्लादेश की टीम एक बार भी टेस्ट नहीं जीत पाई है। अगर कुल टेस्ट मैच की बात करें तो अब तक दोनों देशों के बीच 12 टेस्ट मैच खेले गए हैं और भारत ने 10 मैच जीते हैं, जिसमें 2 मैच ड्रा रहे हैं।

Ind Vs Ban 1st Test Day 5 Score: टीम इंडिया ने दिया था 513 रनों का टारगेट
बता दें कि भारतीय टीम ने चटगांव टेस्ट में 188 रनों से जीत दर्ज की है। भारत ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 513 रनों का टारगेट दिया था। बांग्लादेश दूसरी पारी में केवल 324 रन ही बना पाई और हार गई। भारत ने भारत पहली पारी में 404 रन और बांग्लादेश ने पहली पारी में 150 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में भारत ने 258/2 रन बनाए और बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 324 रन बनाए।
17 दिसंबर को बांग्लादेश ने 272/6 के स्कोर बनाए थे। जिसके बाद आज यहीं से खेल की शुरूआत की गई थी। भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन का खेल आज खेला गया।
पेज अपडेट जारी है….
संबंधित खबरें:
- IND vs BAN: बांग्लादेश के सामने 513 रनों का विशाल लक्ष्य, गिल-पुजारा ने लगाए शानदार शतक
- ICC और BCCI में बढ़ा विवाद, विश्व कप 2023 को लेकर भारत की मेजबानी पर मंडराया खतरा!