Team India के पूर्व क्रिकेटर Aakash Chopra का मानना है कि T20 World Cup में अगर Pakistan की टीम New Zealand के टीम को हरा देती है तो इससे Team India को फायदा होगा। उनके मुताबिक इससे भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना काफी बढ़ जाएगी।
भारतीय टीम को टी20 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेटों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले को जीतकर पाकिस्तान ने अपने कैंपेन की शुरुआत की। आज पाकिस्तान का अगला मैच न्यूजीलैंड के साथ खेला जाएगा।
T20 World Cup : Afghanistan के विकेटकीपर Mohammad Shahzad ने हवा में उड़ते हुए पकड़ा शानदार कैच
अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने कहा कि न्यूजीलैंड के हारने से भारत को फायदा होगा। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड को हराकर पाकिस्तान टीम भारत की ही मदद करेगी। लेकिन अगर न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हरा दिया तो फिर तीन तरह से चीजें सामने आ सकती हैं। अगर भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल की तो फिर नेट रन रेट के मायने बढ़ जाएंगे। मैं ये मानकर चल रहा हूं कि तीनों टीमें अपने-अपने बचे हुए मुकाबलों में जीत हासिल करेंगी। अगर पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा देती है तो फिर अफगानिस्तान ही एकमात्र टीम बचेगी। इसके अलावा स्कॉटलैंड और नामीबिया भी हैं। तब पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान को हर हाल में जीत हासिल करना चाहिए। उन्होंने कहा, एक देश के तौर पर हम न्यूजीलैंड से खुश नहीं हैं और उनके खिलाफ मैच काफी बड़ा होने वाला है। हम उनके खिलाफ खेलने के लिए बेकरार हैं और उनके खिलाफ हमें मैच जीतना ही होगा।