ICC World Cup 2023 : क्या एड़ी-चोटी का जोर लगाकर भी पाकिस्तान पहुंच पाएगा सेमीफाइनल में? यहां जानें पूरा समीकरण

0
227

ICC World Cup 2023 : पाकिस्तान की वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल में एंट्री की संभावनाएं अभी भी कुछ हद तक जीवित हैं। मौजूदा विश्व कप में न्यूजीलैंड की श्रीलंका पर शानदार जीत ने पाकिस्तान के सेमीफाइनल की राह को जटिल बना दिया है। पाकिस्तान आज यानी शनिवार को इंग्लैंड के साथ अपना मैच खेलेगा। जिसमें पाकिस्तान टीम को बड़े मार्जिन से जीतना होगा या फिर विपक्षी टीम के विकेटों को जल्द से जल्द गिराकर लक्ष्य को पूरा करना होगा, ताकि उनका रन रेट न्यूजीलैंड के रन रेट से बेहतर हो सके। आइए जानते हैं पाकिस्तान के वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल में जाने का समीकरण।

पाकिस्तान आज इंग्लैंड के साथ राउंड रॉबिन का अंतिम मैच खेलेगा। बता दें, वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड का नेट रन रेट 0.743 है। पाकिस्तान को 0.745 रन रेट तक पहुंचने के लिए पहले बल्लेबाजी करते हुए 287 रनों से जीत की जरूरत है। वहीं,अगर पाकिस्तान पहले गेंदबाजी करती है, तो पाकिस्तान को 284 गेंद शेष रहते दिए गए लक्ष्य को छूना होगा।

हालाँकि, जब पाकिस्तान दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करता है तो परिदृश्य काल्पनिक होंगे। इसलिए, अतिरिक्त डिलीवरी पाकिस्तान द्वारा दिए गए रनों के साथ बदल जाएगी।

अगर पाकिस्तान दूसरे स्थान पर बल्लेबाजी करते हैं तो उनका कार्य और भी कठिन है। उदाहरण के लिए अगर पाकिस्तान इंग्लैंड टीम को सिर्फ 50 रन पर ऑल-आउट कर दे, फिर भी उन्हें न्यूजीलैंड के नेट रन रेट से आगे निकलने के लिए 2.3 ओवर में उस लक्ष्य का पीछा करना होगा।

अगर इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करता है तो पाकिस्तान की सारी उम्मीदें धवस्थ हो सकती हैं। उनकी एकमात्र उम्मीद पहले बल्लेबाजी करके, 400 से अधिक का स्कोर बनाने का प्रयास करना और फिर इंग्लैंड को सस्ते में ऑल-आउट करना है।

ICC World Cup 2023 : जानिए पॉइंट्स टेबल का हाल

प्वाइंट्स टेबल की अगर बात करें तो भारत प्वाइंट्स टेबल के अर्श पर बना हुआ है। भारतीय टीम के 8 मैचों में 16 अंक हैं । भारत की सेमीफाइनल में भी जगह पक्की है। दूसरे स्थान पर अब साउथ-अफ्रीका है। साउथ-अफ्रीका ने 9 में से 7 मैच जीतकर 14 अंक हासिल किए हैं। वहीं, तीसरे स्थान पर 12 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया बनी हुई है , जबकि चौथे स्थान पर 10 अंकों के साथ न्यूजीलैंड है। पाकिस्तान फिलहाल 8 अंकों के साथ 5वें स्थान पर है।

Screenshot 3

बता दें, वर्ल्ड कप 2023 पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर रहने वाली टीम सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर भारत से भिड़ेगी।

यह भी पढ़ें:

ICC world cup 2023 : Maxwell ने दिखाया अपना Maximum! अफगानिस्तान के खिलाफ ठोक डाला दोहरा शतक,यहाँ पढ़िए किन-किन खिलाड़ियों ने किया है ये कारनामा….

Kohli vs Tendulkar : विराट ने की सचिन के ODI शतकों की बराबरी; यहां देखिए किंग कोहली और मास्टर-ब्लास्टर के वनडे शतकों का सफर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here