ICC Women’s World Cup 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। अब इंग्लैंड का सामना फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा। इंग्लैंड ने अफ्रीका को 138 रनों से हराकर मुकाबले को जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 8 विकेट खोकर 293 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीका की टीम दबाब में बिखर गई और पूरी टीम 156 रनों पर ही सिमट गई। 3 अप्रैल को महिला विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
ICC Women’s World Cup 2022 के फाइनल में पहुंची इंग्लैंड
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहला विकेट 10 रनों पर ही गंवा दिया। टैमी बोमॉन्ट 7 रन बनाकर चलते बने। हेदर नाइट कुछ कमाल नहीं कर सके और 1 रन बनाकर आउट हो गई। वहीं डेनी वायट एक छोर से शानदार बल्लेबाजी कर रही थी। उन्होंने तेजी से खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। इस बीच नैटली सीवर 15 रन बनाकर चलते बनी। उसके बाद एमी जोन्स भी 28 रन बनाकर आउट हो गई।
यहां से सोफिया डंकली और डेनी वायट ने 116 रनों की साझेदारी की। इस बीच डेनी वायट ने अपना शतक पूरा किया। शतक पूरा करने के बाद तेजी से रन बनाने के चक्कर में वो 129 रन बनाकर आउट हो गई। डेनी का विकेट 242 रनों पर गिरा। उसके बाद सोफिया डंकली भी अपना अर्धशतक पूरा करके 60 रन बनाकर चलते बनी। अंत में सोफी एकलस्टन ने 24 रनों की पारी खेलकर टीम को 293 रनों तक पहुंचाया। अफ्रीका के लिए शबनम इस्माइल ने 3, मरीजान काप ने 2, और क्लास ने 2 विकेट लिए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीका की टीम दबाब में बिखर गई। पहला विकेट 1 रन के स्कोर पर गिर गया। यहीं से टीम संभल नहीं पाई। दूसरा विकेट भी 8 के स्कोर पर गिर गया। दोनों सलामी बैटर 8 के स्कोर पर ही चलते बनी। उसके बाद लारा गुडॉल और सुने लुस ने मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन 44 रन पर टीम को तीसरा झटका लग गया। सुने लुस 21 रन बनाकर आउट हो गई। 67 पर लारा गुडॉल 29 रन बनाकर चलते बनी। डुप्री ने 30, शबनम इस्माइल 12, तृषा चेट्टी ने 21 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए सोफी एकलस्टन ने 6 विकेट चटकाए।
संबंधित खबरें
ICC Women’s World Cup 2022 में ऑस्ट्रेलिया की लगातार छठी जीत, साउथ अफ्रीका को 5 विकेटों से हराया