Happy Birthday Rahul Dravid: Team India के हेड कोच Rahul Dravid आज 11 जनवरी को 49 साल के हो गए हैं। राहुल द्रविड़ का जन्म 11 जनवरी 1973 को इंदौर में हुआ था। ‘द वॉल’ नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ ने कई ऐसी पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाया था। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 24 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। द्रविड़ ने मौजूदा दौर के कई खिलाड़ियों को तैयार किया है।
Rahul Dravid ने 1996 में किया था डेब्यू

राहुल द्रविड़ ने साल 1996 में टेस्ट डेब्यू किया और अपना पहला ही मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर खेला था। वह अपने पहले ही टेस्ट में शतक जड़ सकते थे लेकिन मात्र 5 रन से चूक गए। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में अपना पहला टेस्ट शतक साल 1997 में जमाया और तब 148 रन की बेहतरीन पारी खेली। द्रविड़ ने 5 बार दोहरे शतक जमाए। टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर 270 रन रहा जो उन्होंने रावलपिंडी में 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था।
ऐसा रहा इंटरनेशनल क्रिकेट का करियर

राहुल द्रविड़ का इंटरनेशनल करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने भारत की ओर से कुल 164 टेस्ट, 344 वनडे और एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है। द्रविड़ के खाते में 13288 टेस्ट, 10889 वनडे इंटरनेशनल रन दर्ज हैं। उन्होंने 36 टेस्ट और 12 वनडे शतक लगाए हैं। द्रविड़ शानदार बल्लेबाज होने के साथ-साथ शानदार फील्डर भी रहे हैं। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर विकेटकीपर की भी भूमिका निभाई है।
ऐसा था आईपीएल करियर
राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में कुल 89 मैच खेले। अपने करियर में राहुल केवल पांच बार ही नॉटआउट रहे। कुल 2174 रन बनाए। द्रविड़ का आईपीएल में औसत 28.23 था। अपने आईपीएल करियर में द्रविड़ का सर्वोच्च स्कोर 75 रन था। पूरे करियर में कुल 1882 गेंदों का सामना किया। उनका स्ट्राइक रेट 115.52 था। इस दौरान 11 अर्धशतक जमाए। उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला। द्रविड़ ने आईपीएल में 268 चौके 28 छक्के मारे हैं।
युवा खिलाड़ियों को निखारने का काम किया
द्रविड़ ने एनसीए में रहते हुए न जाने कितने ही युवा खिलाड़ियों को तराशा जो आज टीम इंडिया में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा ‘मिस्टर भरोसेमेंद’ के नाम से मशहूर द्रविड़ ने भारत की ए टीम और अंडर-19 टीम को कोंचिंग भी दी और बतौर कोच अंडर-19 वर्ल्ड कप समेत कई बड़े खिताब जिताने में अहम योगदान दिया।
संबंधित खबरें:
- Team India 29 सालों से नहीं जीती है केपटाउन के मैदान पर, क्या विराट सेना निर्णायक मुकाबले में हासिल कर पाएंगे जीत?
- IND vs SA: India और South Africa के बीच तीसरा और निर्णायक टेस्ट कब और कहां देख सकते हैं LIVE