वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। जिसमें वेस्टइंडीज नें 3-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है। आज खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में कैरेबियाई क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल ने क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे मैच में गेल ने 38 गेंद पर 67 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

644d3cdf 5155 4a50 b45c d2ba64f21f26


इस मैच में गेल के बल्ले से सात छक्के और चार चौके निकले हैं। जिसके साथ ही गेल ने टी20 क्रिकेट में आपना 14,000 रन पूरा कर लिया है। टी20 क्रिकेट में 14,000 रन पूरा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। गेल ने 67 रनों की पारी के साथ उन्होंने 14,000 रनों का आंकड़ा छू लिया है। गेल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया है।


टी20 वर्ल्ड कप से पहले क्रिस गेल को फॉर्म में वापस आना वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए बड़ी राहत की खबर होगी। क्रिस गेल की इस शानदार पारी ने उन्हें मैन ऑफ द मैच बना दिया। गेल ने अपनी यह पारी ड्वेन ब्रावो और कप्तान कीरोन पोलार्ड को डेडिकेट किया है। ब्रावो ने इस मैच से पहले गेल के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि गेल ने सालों तक टीम का भार अपने कंधों पर उठाया है और अब टीम की बारी है। गेल ने मैच के बाद कहा कि मुझे ब्रावो और पोलार्ड ने मुश्किल समय पर साथ दिया।

7bdecfb8 5ab0 4a32 8c47 342199f59903


अगर हम मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में छह विकेट पर 141 रन बनाए। मोएसिस हेनरिक्स ने 33 रनों की पारी खेली, वहीं वेस्टइंडीज की तरफ से हेडेन वॉल्श जूनियर ने 18 रन देकर दो विकेट झटके। जवाब में उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 42 रनों तक दो विकेट गंवा दिए थे। आंद्रे फ्लेचर और लेंड्ले सिमंस चार और 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद गेल और निकोलस पूरन ने मिलकर वेस्टइंडीज को जीत तक पहुंचाया। पूरन 32 रन बनाकर नाबाद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here