T20 World Cup 2021 में सुपर 12 के दूसरे मैच में England ने West Indies को हराकर जीत के साथ आगाज किया। इंग्लैंड की टीम ने वेस्टइंडीज की टीम को महज 55 रनों पर ऑल आउट कर दिया। जवाब में इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। वेस्टइंडीज के धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले सभी तूफानी बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए। 55 रनों के स्कोर पर ऑल आउट होने पर विंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का तीसरा सबसे कम स्कोर बनाया। उनसे पहले दो बार इससे भी कम स्कोर पर टीम ऑल आउट हो चुकी है। आईये नजर डालते हैं टी20 विश्व कप के पांच सबसे छोटे स्कोर किन टीमों द्वारा कहाँ और कब बने।
T20 World Cup : England ने West Indies को हराकर बेहतरीन शुरुआत की, 55 रनों पर ढेर हुआ वेस्टइंडीज
पांच सबसे छोटे स्कोर जो टी20 वर्ल्ड कप में बने
नीदरलैंड्स बनाम श्रीलंका ( वर्ल्ड टी20 2014)
नीदरलैंड्स ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2014 में टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे कम स्कोर बनाया था। श्रीलंका ने नीदरलैंड्स को महज 39 रनों पर ऑल आउट कर दिया। श्रीलंका ने 40 रनों के लक्ष्य को 5 ओवर में हासिल करते हुए एक बड़ा कीर्तिमान रचा था।
नीदरलैंड्स बनाम श्रीलंका (टी20 वर्ल्ड कप 2021)
तक़रीबन 7 साल बाद एक बार फिर श्रीलंका ने नीदरलैंड्स को 44 रनों के कम स्कोर पर आउट किया। टी20 वर्ल्ड कप 2021 के पहले राउंड में नीदरलैंड्स की टीम श्रीलंका के खिलाफ 10 ओवर में ही सिमट गई। श्रीलंका ने यह लक्ष्य 7.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और नीदरलैंड्स को फिर से एक अनचाह रिकॉर्ड थमा दिया।
वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड (टी20 वर्ल्ड कप 2021)
वेस्टइंडीज की टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में 55 रन ने कम स्कोर पर ऑल आउट हुई है। इंग्लैंड के खिलाफ सभी विस्फोटक बल्लेबाज विध्वंस नजर आये। विंडीज का यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरा सबसे कम स्कोर। इससे पहले इंग्लैंड ने ही उन्हें साल 2019 की एक टी20 सीरीज के मुकाबले में 45 रनों पर ऑल आउट किया था।
न्यूज़ीलैंड बनाम श्रीलंका (टी20 वर्ल्ड कप 2014)
न्यूज़ीलैंड की टीम भी इस अनोखे रिकॉर्ड में शामिल है। न्यूज़ीलैंड की टीम ने 2014 में महज 60 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गयी। न्यूज़ीलैंड टीम में उस समय धाकड़ बल्लेबाज हुआ करते थे, फिर भी ये टीम केवल 60 रन ही बना पाई। श्रीलंका ने यह मुकाबला जीत लिया। उस साल श्रीलंका टी20 वर्ल्ड कप का खियाब भी जीता था।
आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज (टी20 वर्पडकप 2010)
आयरलैंड के नाम भी सबसे कम स्कोर में आउट होने का रिकॉर्ड है। आयरलैंड की टीम ने 2010 में 68 के स्कोर पर पूरी टीम आउट हो गयी थी। वेस्टइंडीज ने उस मुकाबले को आसानी से जीत लिया था।
यह भी पढ़ें: T20 World Cup में India और Pakistan के मुकाबले से पहले वायरल हुआ ‘मारो मुझे मारो’ वाले फैन का Video
T20 World Cup के कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं New Zealand के कप्तान Kane Williamson
England और India के बीच बचा हुआ टेस्ट मुकाबला जुलाई में खेला जाएगा