Ravichandran Ashwin 500 Test Wickets : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट के मैदान पर खेला जा रहा है। सीरीज के तीसरे मैच में जहां एक ओर भारतीय बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके 445 का विशाल लक्ष्य खड़ा किया, वहीं अब गेंद से भी भारतीय खिलाड़ियों ने कमाल करना शुरू कर दिया। इसी बीच इंग्लैंड की पारी में भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली को 15 रनों के निजि स्कोर पर वापस पवेलियन भेज दिया। इसी के साथ कैरम बॉल एक्सपर्ट आश्विन ने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में अपना 500वां विकेट लेने का कारनामा भी पूरा किया।
500 विकेट चटकाने वाले बने दूसरे भारतीय
टेस्ट में अब तक कुल मिलाकर 9 खिलाड़ी (पूर्व और मौजूदा) ऐसे हैं जिन्होंने 500 या उससे अधिक विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में अब अश्विन का नाम भी जुड़ गया है। भारत के दिग्गज स्पिनर और पूर्व टेस्ट कप्तान अनिल कुंबले के बाद केवल अश्विन ही ऐसे प्लेयर हैं जिन्होंने ये कारनामा करके दिखाया है। बता दें कि अश्विन ने अपने अब तक के करियर (भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट का दूसरा दिन 2024) के दौरान 98 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने 23 से अधिक की बॉलिंग एवरेज से 500 विकेट अपने नाम किए हैं। अपने टेस्ट करियर में अश्विन ने एक मैच में 5 विकेट लेने का कारनामा 34 बार किया है और 10 विकेट लेने का कारनामा 8 बार किया है।
वहीं, अगर अनिल कुंबले की बात करें तो उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 132 टेस्ट मैच खेले हैं। जिनमें कुंबले ने 29.65 की औसत से 616 विकेट चटकाए। टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट चटकाने के मामले में जहां आश्विन फिलहाल 9वें स्थान पर हैं, वहीं अनिल कुंबले इस लिस्ट में 4 स्थान पर बने हुए हैं। टेस्ट में बेस्ट प्रदर्शन यानी सबसे अधिक विकेट श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम है। मुरलीधरन अपने टेस्ट करियर में 133 टेस्ट खेले हैं। जिसमें उन्होंने 22.72 की औसत से 800 विकेट चटकाए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में 500 से अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज
वेस्टइंडीज के खिलाड़ी को आउट करके हासिल किया अपना पहला विकेट
रविचंद्रन अश्विन ने अपना टेस्ट डेब्यू साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। तब कैरम मास्टर ने डैरेन ब्रावो को आउट करके पहला विकेट हासिल किया था। आज यानी 16 फरवरी को जैक क्राउली को आउट करके 500 विकेट का मील का पत्थर भी अचीव कर लिया। अश्विन की मौजूदा फॉर्म को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि वह भारतीय टेस्ट टीम में लंबे समय तक जमे रहेंगे और कई कीर्तिमान गढ़ेंगे।
टेस्ट के अलावा, अन्य दो फॉर्मेट में अश्विन ने भारत के लिए 156 वनडे विकेट और 72 टी20 विकेट भी हासिल किए हैं।
Image Source: ICC