FIFA World Cup 2022 Final: बहुप्रतीक्षित फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच रविवार यानी आज रात 8:30 बजे अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खेला जाएगा। बता दें कि दोनों टीमें पहले भी तीन बार वर्ल्ड कप में टकरा चुकी हैं। हमेशा से अर्जेंटीना का पलड़ा भारी रहा है। मेसी की टीम ने दो मुकाबले जीते हैं, जबकि फ्रांस एक मैच जीतने में कामयाब रहा है।
FIFA World Cup 2022 Final: इन प्लेटफार्मों पर होगी लाइव स्ट्रीमिंग
मैच को भारत में विभिन्न चैनलों और प्लेटफार्मों पर लाइव देखा जा सकता है जिसमें स्पोर्ट्स 18, स्पोर्ट्स 18 एचडी चैनल, टाटा प्ले, VI टीवी और JioCinema सहित भारतीय मूवी ऐप शामिल हैं। केबल या डीटीएच कनेक्शन से मैच देखने वाले लोग एमटीवी एचडी, स्पोर्ट्स 18 और स्पोर्ट्स 18 खेल चैनलों पर सीधा प्रसारण देख सकेंगे।
बता दें कि अर्जेंटीना फीफा विश्व कप फाइनल में गत चैंपियन फ्रांस का सामना करने के लिए तैयार है। लियोनेल मेस्सी रिकॉर्ड-ब्रेकिंग करियर का ताज बनाने की कोशिश कर रहे हैं। 63 मैच और 166 गोल के बाद रविवार को दोहा के 89,000 क्षमता वाले लुसैल स्टेडियम में महीने भर चलने वाला फुटबॉल गेम अपने आखिरी दौर में पहुंच गया है।

दोनों टीमों के बीच कब-कब हुई टक्कर?
बता दें कि पहली बार दोनों टीमें 1930 में वर्ल्ड कप के दौरान आमने-सामने हुई थी। 92 साल पहले उरुग्वे में हुए पहले वर्ल्ड कप में यह दोनों टीमें ग्रुप स्टेज में आमने-सामने हुई थीं। उस वक्त मैच को अर्जेंटीना ने 1-0 से जीता था। अर्जेंटीना के लिए लुईस मोंटी ने गोल किया था।
दोनों टीम 1978 के विश्व कप में फिर से मिले, जिसकी मेजबानी अर्जेंटीना में की जा रही थी। यह ग्रुप स्टेज मैच था, जहां अर्जेंटीना ने फ्रांस को 2-1 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। डेनियल पासरेला ने पहले हाफ में अर्जेंटीना की बढ़त के लिए गोल किया लेकिन मिशेल प्लाटिनी ने 61वें मिनट में फ्रांस के लिए बराबरी कर ली। दूसरे हाफ में 74वें मिनट में लियोपोल्डी ल्यूक का गोल मैच विनर निकला।
आखिरी बार दोनों पक्ष 2018 में रूस विश्व कप में मिले थे। यह 16 मैचों का राउंड था, जहां फ्रांस ने 4-3 से जीत दर्ज की थी। एंटोनी ग्रीजमैन ने 13वें मिनट में मौके से गोल करने के बाद गोल किया। हालांकि, अर्जेंटीना ने 41वें और 48वें मिनट में एंजेल डि मारिया और गेब्रियल मर्काडो के तेज गोल के बाद वापसी करते हुए अर्जेंटीना को बढ़त दिला दी।
- FIFA World Cup 2022 के महासमर में भिड़ेंगे अर्जेंटीना और फ्रांस, क्या France दोहराएगा इतिहास? दुनियाभर की निगाहें मेसी और एमबापे पर टिकीं
- FIFA World Cup 2022: फ्रांस को कड़ी टक्कर देने के लिए मेसी की टीम ने झोंकी ताकत, फुटबॉल के रंग में सराबोर हुआ Argentina