Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में अबकी बार भारत को मिले 61 गोल्ड मेडल, यहां देखें भारत के स्वर्णवीरों की लिस्ट

इंग्लैंड के बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का समापन हो गया है. इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने 22 गोल्ड समेत कुल 61 मेडल जीते हैं।

0
252
Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में अबकी बार भारत को मिले 61 गोल्ड मेडल, यहां देखें भारत के स्वर्णवीरों की लिस्ट
Commonwealth Games 2022

Commonwealth Games 2022: इंग्लैंड के बर्मिंघम में हुए 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स के अंतिम दिन भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 गोल्ड समेत 6 मेडल हासिल किए। 11वें और अंतिन दिन 4 गोल्ड में 3 मेडल तो भारत को बैडमिंटन में मिले। जिसके बाद भारत मेडल टैली में इंग्लैंड को पछाड़ चौथे नंबर पर आ गया। अबकी बार भारत ने इन गेम्स में कुल 61 मेडल हासिल किए जिसमें 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।

बता दें कि भारत में सबसे ज्यादा मेडल कुश्ती में आए हैं। भारतीय पहलवनों ने कुश्ती में 12 मेडल जीते जिसमें छह गोल्ड, 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल शामिल रहे। इसके बाद दूसरे नंबर पर वेटलिफ्टिंग में भारत को सबसे ज्यादा मेडल मिले। भारत को वेटलिफ्टिंग में 10 मेडल मिले। जिसमें 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है।

Commonwealth Games 2022
Commonwealth Games 2022

Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के गोल्ड मेडलिस्ट की लिस्ट
वेटलिफ्टिंग में 3 गोल्ड मेडल

  1. मीराबाई चनू- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 49 KG)
  2. जेरेमी लालरिनुंगा- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 67 KG)
  3. अचिंता शेउली- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 73 KG)
Commonwealth Games 2022
Commonwealth Games 2022

कुश्ती में 6 गोल्ड मेडल

  1. बजरंग पूनिया- गोल्ड मेडल (कुश्ती 65 KG)
  2. साक्षी मलिक- गोल्ड मेडल (कुश्ती 62 KG)
  3. दीपक पूनिया- गोल्ड मेडल (कुश्ती 86 KG)
  4. रवि कुमार दहिया- गोल्ड मेडल (कुश्ती 57KG)
  5. विनेश फोगाट- गोल्ड मेडल ( कुश्ती 53 KG)
  6. नवीन कुमार- गोल्ड मेडल (कुश्ती 74 KG)
Commonwealth Games 2022
Commonwealth Games 2022

बॉक्सिंग में 3 गोल्ड मेडल

  1. नीतू घंघस- गोल्ड मेडल (बॉक्सिंग)
  2. अमित पंघल- गोल्ड मेडल (बॉक्सिंग)
  3. निकहत जरीन- गोल्ड मेडल (बॉक्सिंग)

बैडमिंटन में 3 गोल्ड मेडल

  1. पीवी सिंधु- गोल्ड मेडल (बैडमिंटन)
  2. लक्ष्य सेन- गोल्ड मेडल (बैडमिंटन)
  3. सात्विक और चिराग- गोल्ड मेडल (बैडमिंटन)
Commonwealth Games 2022
Commonwealth Games 2022

टेबल टेनिस में 3 गोल्ड मेडल

  1. अचंत और श्रीजा अकुला- गोल्ड मेडल (टेबल टेनिस)
  2. अचंत शरत कमल- गोल्ड मेडल (टेबल टेनिस)
  3. पुरुष टीम- गोल्ड मेडल (टेबल टेनिस)

साथ ही लॉन बॉल्स, पैरा पावरलिफ्टिंग, त्रिपल जंप और पैरा टेबल टेनिस में 1-1 गोल्ड मेडल प्राप्त हुए

  1. वूमेन्स टीम- गोल्ड मेडल (लॉन बॉल्स)
  2. सुधीर- गोल्ड मेडल (पैरा पावरलिफ्टिंग)
  3. भाविना पटेल- गोल्ड मेडल (पैरा टेबल टेनिस)
  4. एल्डहॉस पॉल- गोल्ड मेडल (त्रिपल जंप)

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here