Commonwealth Games 2022 Update: आखिरी दिन पी.वी सिंधु और लेक्ष्य सेन ने किया कमाल, भारत की झोली में डाला 2 गोल्ड

पीवी सिंधु शानदार फॉर्म में चल रही हैं। पीवी सिंधु सेमीफाइनल मुकाबले में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। सिंधु ने विमेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में सिंगापुर की जिया मिन यो को 21-19,21-17 से हराया था।

0
386
Commonwealth Games 2022 Update: आखिरी दिन पी.वी सिंधु और लेक्ष्य सेन ने किया कमाल, भारत की झोली में डाला 2 गोल्ड
Commonwealth Games 2022 Update: आखिरी दिन पी.वी सिंधु और लेक्ष्य सेन ने किया कमाल, भारत की झोली में डाला 2 गोल्ड

Commonwealth Games 2022 Update: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने कॉमनवेल्थ गेम्स में कमाल कर दिया है। पीवी सिंधु ने फाइनल मुकाबले में कनाडा की मिशेल ली को शिकस्त दी। उन्होंने मिशेल ली को 21-15,21-13 से हराया। पीवी सिंधु का कॉमनवेल्थ गेम्स के सिंगल्स मुकाबले में पहला गोल्ड है। वहीं, ने बैडमिंटन के पुरुष सिंगल्स के फाइनल मैच में मलेशिया के जी योंग एनजी को शिकस्त दी। लक्ष्य सेन ने जी योंग के खिलाफ 19-21, 21-9, 21-16 से जीत दर्ज की। वहीं भारत अब पदक तालिका में चौथे स्थान पर आ गया है। भारत के खाते में अब तक 20 गोल्ड, 15 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज आ चुके हैं।

PV Sindhu

अच्छी फॉर्म में हैं PV Sindhu

मैच की शुरुआत में मिशेल ली ने पीवी सिंधु को थोड़ी चुनौती दी थी। लेकिन आखिरकार पीवी सिंधु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को अपने नाम कर लिया। पीवी सिंधु शानदार फॉर्म में चल रही हैं। पीवी सिंधु सेमीफाइनल मुकाबले में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। सिंधु ने विमेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में सिंगापुर की जिया मिन यो को 21-19,21-17 से हराया था।

PV Sindhu

भारत को दिया 20वां गोल्ड मेडल

20 वर्षीय लक्ष्य सेन का यह पहला कॉमनवेल्थ गेम्स है। इसमें उन्होंने सिंगापुर के जिया हेंग को शिकस्त देते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। वहीं, लक्ष्य ने मलेशिया के जी योंग एनजी ने सेमीफाइनल मैच में भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत को शिकस्त देकर फाइनल में एंट्री की थी।

AP08 07 2022 000310B 0 1659880513218 1659880513218 1659880531712 1659880531712

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के खाते में 57 मेडल

बता दें कि भारत का बैडमिंटन में ये पहला गोल्ड मेडल है। इसी के साथ भारत के पास कुल 57 मेडल हो गए हैं। गोल्ड मेडल के मामले में कनाडा तीसरे स्थान पर है। कनाडा के पास 26 गोल्ड मेडल हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया 66 गोल्ड मेडल्स के साथ पहले स्थान पर है।

संबंधित खबरें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here