Chetan Sharma ने T-20 World Cup टीम की घोषणा के बाद कहा है कि Shikhar Dhawan सीमित ओवरों का अहम हिस्सा है लेकिन इस समय उन्हें थोड़ा आराम देकर दूसरे खिलाड़ियों को मौका देने की जरूरत थी। शिखर धवन ने जुलाई में सीमित ओवरों के श्रीलंका दौरे पर भारत की कप्तानी की थी। Chetan Sharma टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता हैं।
Chetan Sharma ने कहा कि Shikhar Dhawan हमारे लिये बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। वह श्रीलंका दौरे पर कप्तान थे। उन्होंने बुधवार को देर रात प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ”इस समय जरूरत दूसरे खिलाड़ियों को आजमाने और शिखर को कुछ आराम देने की है। वह महत्वपूर्ण खिलाड़ी है और जल्दी वापसी करेगा।”
Chetan Sharma ने टीम चयन को लेकर बताई अपनी राय
Chetan Sharma ने कहा हमारे पास तीन सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, केएल राहुल और ईशान किशन हैं। किशन पारी की शुरूआत के साथ मध्यक्रम में भी खेल सकते हैं जिससे हमारे पास विकल्प बढ गया है। वह स्पिनरों को बखूबी खेलता है। यह टीम प्रबंधन को तय करना है कि क्या वे कोहली से पारी की शुरूआत कराना चाहते हैं। विराट का मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए टी20 में शानदार रिकॉर्ड है। लेकिन सब कुछ उस समय के हालात पर निर्भर करेगा। विकेट कीपिंग में किशन और राहुल से पहले ऋषभ पंत पहली पसंद हैं। हमारे पास तीन विकेट कीपर हैं लेकिन नंबर एक पंत है। उसके बाद किशन और आपात स्थिति में राहुल को इस्तेमाल किया जायेगा।
शर्मा ने कहा कि टी20 प्रारूप में हरफनमौला खिलाड़ियों की जरूरत है और इसी वजह से ऐसे खिलाड़ियों को तरजीह दी गई। उन्होंने कहा,”हमारे पास रविंद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल हैं। विकेट टर्न ले रहा हो तो अक्षर और जडेजा होंगे। पंड्या बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ियों में से एक है। हमने कई हरफनमौला चुने हैं।”
कलाई के स्पिनर युजवेंद्र चहल पर राहुल चाहर को तरजीह देने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ”हमने युजवेंद्र चहल पर बात की और चयनकर्ताओं को लगा कि तेज गेंद डालने वाले की जरूरत है। इस तरह की विकेटों पर चाहर अधिक उपयोगी साबित होगा।”
चार साल बाद ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की वापसी के बारे में कहा कि अश्विन आईपीएल नियमित रूप से खेलता रहा है। हमने देखा है कि वह कैसा प्रदर्शन कर सकता है। हमें विश्व कप में एक ऑफ स्पिनर की जरूरत है और दुबई तथा यूएई की पिचों पर वह उपयोगी साबित होगा।