Chennai Super Kings ने IPL 2022 के लिए शुरू किया ट्रेनिंग कैंप, धोनी के टिप्स के बाद राजवर्धन हंगरगेकर ने जड़ा छक्का, देखें VIDEO

0
271

IPL 2022 को लेकर Chennai Super Kings ने अपनी अभ्यास शुरू कर दी है। टीम की ट्रेनिंग कैंप सूरत में आयोजित की गई है। अभ्यास कैंप में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मिले खास टिप्स के बाद उन्होंने नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए शानदार छक्का लगाया। चेन्नई ने इस बार अंडर-19 क्रिकेटर राजवर्धन हंगरगेकर को 1.5 करोड़ खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया। हंगरगेकर की पावर हिटिंग ने सभी को काफी प्रभावित किया था।

Chennai Super Kings की ट्रेनिंग शुरू

आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होगी। पहला मैच सीएसके और केकेआर के बीच खेला जाएगा। ट्रेनिंग कैंप का वीडियो आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख पाएंगे कि टीम कड़ी ट्रेंनिग के अलावा जमकर मस्ती करती भी नजर आई। इसके अलावा धोनी और कोचिंग स्टाफ नए खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर करीबी नजर बनाए हुए हैं।

Chennai Super Kings

इस सीजन सीएसके डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरेगी और एक बार फिर खिताब अपने नाम करने की कोशिश करेगी। मेगा ऑक्शन से पहले सीएसके ने धोनी, रविंद्र जडेजा, ऋतुराज गायवाड़ और मोईन अली को रिटेन किया था। जबकि मेगा ऑक्शन के दौरान दीपक चाहर को 14 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया।

चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम

रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, मोईन अली, रुतुराज गायकवाड़, दीपक चाहर, अंबाती रायुडू, ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, महीष तीक्षणा, राजवर्धन हंगरगेकर, सिमरजीत सिंह, डेवेन कॉन्वे, मिचेल सेंटनर, ड्वेन प्रीटोरियस, एडम मिल्ने, सुभ्रांश सेनापति, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सी हरि निशांत, एन जगदीशन, के भगत वर्मा

संबंधित खबरें

MS Dhoni ने IPL 2022 से पहले बदला अपना लुक, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here