BCCI ने भारतीय टीम का सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट किया जारी, कई प्रमुख खिलाड़ियों को हुआ करोड़ों का नुकसान

0
405
Rahane and pujara
Rahane and pujara

BCCI ने सालाना कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें टॉप ग्रेड में A प्लस में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली के साथ तेज गेंदबाज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रखा गया है। वहीं टेस्ट टीम से बाहर किए चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को करोड़ों का नुकसान हुआ है। रहाणे और पुजारा को ताजा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में ग्रेड ए से ग्रेड बी में डिमोट किया गया। इन दोनों खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से भी बाहर कर दिया गया था।

BCCI ने सालाना कॉन्टैक्ट लिस्ट किया जारी

इस लिस्ट में सबसे ज्यादा नुकासान हार्दिक पांड्या को हुआ है। पांड्या को ग्रेड ए से ग्रेड सी में डिमोट किया गया है। इसके अलावा टेस्ट टीम से बाहर हुए अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को टेस्ट से बाहर किए जाने के बाद बीसीसीआई ने ग्रेड बी से ग्रेड सी में डिमोट कर दिया। उनका सालाना आय अब भी एक करोड़ रुपये रहेगा।

BCCI
BCCI

ऑल इंडिया सीनियर सलेक्शन कमेटी द्वारा की गई सिफारिश के आधार पर बीसीसीआई की अपेक्स काउंसिल ने बुधवार को खिलाड़ियों को रिटेंशन की लिस्ट जारी की। बीसीसीआई के ग्रेड के चार वर्ग हैं जिसमें ए प्ल्स में खिलाड़ियों को 7 करोड़, जबकि ए वर्ग में खिलाड़ियों को पांच करोड़, बी वर्ग में 3 करोड़ और सी वर्ग में 1 करोड़ रुपये दिए जाते हैं।

खिलाड़ियों का यह सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट एक अक्टूबर 2021 से सितंबर 2022 तक के लिए है। सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार, ए प्लस ग्रेड में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जबकि बी ग्रेड से 10 खिलाड़ियों को बाहर कर दिया है। वहीं ग्रेड बी में इजाफा किया गया है। इस ग्रेड में दो और खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। ग्रेड सी के खिलाड़ियों की संख्या 12 हो गई है।

खिलाड़ियों का सालाना कॉन्ट्रैक्ट

ग्रेड ए प्लस: रोहित शर्मा, विराट कोहली, जयसप्रीत बुमराह। 

ग्रेड ए: रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत। 

ग्रेड बी: चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा। 

ग्रेड सी: शिखर धवन, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, वाशिंग्टन सुंदर, दीपक चाहर, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, युजवेंद्र चहल, सूर्यकुमार यादव, रिद्धिमान साहा, मयंक अग्रवाल। 

संबंधित खबरें

Wriddhiman Saha नहीं बताएंगे BCCI को पत्रकार का नाम, बोले- मेरा इरादा किसी का करियर तबाह करना नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here