Asia Cup 2022: पाकिस्तान ने एशिया कप में सुपर-चार के अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने विराट कोहली के शानदार 60 रनों की बदौलत सात विकेट पर 181 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम ने आखिरी ओवर में टारगेट को हासिल कर लिया। पाकिस्तान के हाथों मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस बेहद निराश हैं।
दुबई में खेले गए एशिया कप के सुपर-4 मैच में भारतीय टीम ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 7 विकेट पर 181 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान ने अंतिम ओवर में एक गेंद पहले लक्ष्य को छू लिया। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज ने मैच बदलने वाली लाजवाब पारी खेली। नवाज ने 20 गेंदों में 42 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के मारे।

Asia Cup 2022: जानिए भारत Vs पाकिस्तान स्कोरकार्ड
पाकिस्तान ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 5 विकेट से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20.0 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए थे। जवाब में 182 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 19.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद नवाज मैन ऑफ द मैच रहे।

Asia Cup 2022:पिछले मैच में हार्दिक पंड्या ने किया था कमाल
मैच में भारत अच्छी शुरुआत के बावजूद 7 विकेट पर 181 रनों तक ही स्कोर पहुंच सका। जवाब में पाकिस्तान ने बैटिंग के अनुकूल मैदान पर एक गेंद शेष रहते 5 विकेट से मैच अपने नाम किया। पिछली बार भारत भी एक गेंद शेष रहते जीता था।पिछली बार के हीरो रहे हार्दिक पंड्या ने 4 ओवरों में 44 रन लुटाए, जबकि बैटिंग के दौरान जीरो पर आउट हुए। भुवनेश्वर कुमार ने 40 रन खर्च किए और अर्शदीप ने अहम मौके पर एक कैच टपकाया। इस तरह 8 वर्ष बाद पाकिस्तान को एशिया कप में भारत के खिलाफ जीत मिली है।
Asia Cup 2022: विराट कोहली ने जड़ी दूसरी हाफ सेंचुरी
भारत की ओर से विराट कोहली ने 44 गेंद में 4 चौकों और 1 छक्के से 60 रन की पारी से सात विकेट पर 181 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा (28) और लोकेश राहुल (28) की सलामी जोड़ी ने भारत को तेज शुरुआत दिलाते हुए 5.1 ओवर में 54 रन जोड़े। पाकिस्तान की तरफ से लेग स्पिनर शादाब खान सबसे सफल गेंदबाज रहे।उन्होंने 31 रन देकर दो विकेट चटकाए। बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 25 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
Asia Cup 2022: सूर्यकुमार आसिफ अली को कैच दे बैठे
शादाब की पहली ही गेंद पर राहुल ने नवाज को लॉन्ग ऑन पर कैच थमा दिया। उन्होंने 20 गेंद का सामना करते हुए दो छक्के और एक चौका जड़ा। वहीं सूर्यकुमार यादव ने आते ही शादाब पर चौके से खाता खोला और फिर नवाज की गेंद को भी बाउंड्री तक पहुंचाया। सूर्यकुमार 10 गेंद में 13 रन बनाने के बाद नवाज की गेंद पर स्क्वेयर लेग बाउंड्री पर आसिफ अली को कैच दे बैठे। भारत के रनों का शतक 11वें ओवर पूरा हुआ।
संबंधित खबरें
- Asia Cup 2022 में दूसरी बार भारत और पाकिस्तान आमने-सामने, क्या हार का बदला ले पाएगी बाबर की टीम?
- Asia Cup 2022: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, चोटिल रविंद्र जडेजा हुए सीरीज से बाहर