मैक्सिकों से अर्जेंटीना की भिड़ंत तो फ्रांस से डेनमार्क की काटे की टक्कर, जानें इस अहम मुकाबले की टाइमिंग और सब कुछ

शनिवार को होने वाला यह मुकाबला सबसे बड़ा मुकाबला है। वर्ल्ड नंबर-4 टीम अर्जेंटीना की टक्कर वर्ल्ड नंबर-13 मैक्सिको से होने वाली है।

0
186
FIFA WC 2022: मैक्सिकों से अर्जेंटीना की भिड़त तो फ्रांस से डेनमार्क की काटे की टक्कर, जानें इस अहम मुकाबले की टाइमिंग और सब कुछ
FIFA WC 2022: मैक्सिकों से अर्जेंटीना की भिड़त तो फ्रांस से डेनमार्क की काटे की टक्कर, जानें इस अहम मुकाबले की टाइमिंग और सब कुछ

FIFA WC 2022: कतर में आयोजित फीफा वर्ल्ड कप 2022 में ग्रुप स्टेज के दूसरे दौरे के मुकाबले शुरू हो चुके हैं।शनिवार को ग्रुप-डी की टीमें अपने दूसरे मुकाबलों में उतरेंगी। राउंड ऑफ-16 में पहुंचने के नजरिए से यह मुकाबला बेहद अहम है। कतर में आज चार मुकाबले होने वाले हैं जो काफी अहम है। इनमें अर्जेंटीना, फ्रांस, डेनमार्क और मैक्सिको जैसी बड़ी टीमें एक्शन में होंगी। आइए जानते हैं कौन सा मुकबला कितने बजे हैं और आप इसे कैसे देख सकते हैं…

1- मैक्सिको बनाम अर्जेंटीना

FIFA WC 2022: मैक्सिकों से अर्जेंटीना की भिड़त तो फ्रांस से डेनमार्क की काटे की टक्कर, जानें इस अहम मुकाबले की टाइमिंग और सब कुछ
FIFA WC 2022:

शनिवार को होने वाला यह मुकाबला सबसे बड़ा मुकाबला है। वर्ल्ड नंबर-4 टीम अर्जेंटीना की टक्कर वर्ल्ड नंबर-13 मैक्सिको से होने वाली है। अर्जेंटीना को पिछले मैच में सऊदी अरब के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम के लिए ये मैच जीतना बेहद अहम है। मैक्सिको से हार उसे वर्ल्ड कप से बाहर का रास्ता दिखा देगी। वहीं, मैक्सिको ने पिछले मैच में पोलैंड के खिलाफ ड्रॉ खेला था। यह टीम अपने अच्छे फॉर्म में है। यह बड़ा मुकाबला 12:30 बजे खेला जाएगा।

2- ट्यूनीशिया बनाम ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया को अपने पिछले मुकाबले में फ्रांस से 4-1 की करारी शिकस्त मिली थी। ऐसे में उसके लिए यह मुकाबला जीतना महत्वपूर्ण है। अगर आज ऑस्ट्रेलिया हारती है तो राउंड ऑफ 16 के दरवाजे उसके लिए लगभग बंद हो जाएंगे। वहीं, ट्यूनीशिया ने पिछले मैच में डेनमार्क को ड्रॉ पर रोका था। ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले यह टीम मजबूत भी है। ट्यूनीशिया आज मुकाबला जीतकर अगले राउंड की दावेदारी में आगे हो सकती है।यह मैच दोपहर 3:30 बजे खेला जाएगा।

3- पोलैंड बनाम सऊदी अरब

FIFA WC 2022: मैक्सिकों से अर्जेंटीना की भिड़त तो फ्रांस से डेनमार्क की काटे की टक्कर, जानें इस अहम मुकाबले की टाइमिंग और सब कुछ
FIFA WC 2022:

पोलैंड का पिछला मुकाबला मैक्सिको से ड्रॉ रहा था। ऐसे में उसके लिए इस मैच को जीतना हर हाल में अहम है। अगर टीम आज ये मुकाबला हार जाती है तो उस पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगेगा। वहीं, बात करें अगर सऊदी अरब की तो पिछले मुकाबले में अर्जेंटीना जैसी दिग्गज टीम को सऊदी अरब ने करारी मात दी थी। शनिवार को होने वाले इस मुकाबले में अगर पोलैंड के खिलाफ उसका यही प्रदर्शन रहा तो वह राउंड ऑफ 16 के लिए एंट्री में सबसे आगे रहेगी। यह मुकाबला शाम 6:30 बजे शुरू होगा।

4- फ्रांस बनाम डेनमार्क

फ्रांस और डेनमार्क दोनों ऐसी टीमें हैं जो फुटबॉल जगत में एक बड़ी टीम है। ऐसे में फुटबॉल प्रेमियों के लिए यह मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है। इस मैच के लिए फैन्स काफी उत्सुक भी है। फ्रांस ने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हार का मुंह दिखाया था। वहीं, डेनमार्क ने पिछला मैच ट्यूनीशिया के खिलाफ ड्रॉ खेला था।यह मुकाबला स्टेडियम 974 में खेला जाएगा। यह मुकाबला रात करीब 9:30 बजे शुरू होगा।

FIFA WC 2022: कैसे देखें ये सभी मुकाबले?

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सभी मुकाबले स्पोर्ट्स 18 1 और स्पोर्ट्स 18 1HD चैनल पर लाइव टेलीकास्ट होंगे। आप इन्हें जियो सिनेमा एप पर भी इन मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है।

संंबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here