Ashes Series के अंतिम तीन टेस्ट मैचों के लिए Australia की टीम घोषित, तेज गेंदबाज हेजलवुड की हुई वापसी

0
261
australia
australia

Ashes Series के लिए Australia ने अंतिम तीन टेस्ट मैचों के लिए अपने टीम का एलान कर दिया हैं। England के खिलाफ खेले गए दोनों टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल करके सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया ने 15 सदस्यीय टीम में कप्तान पैट कमिंस और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की टीम में वापसी हुई है।

कमिंस एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए थे, क्योंकि वह कोविड-19 से संक्रमित पाए गए रेस्टोरेंट के एक शख्स के संपर्क में आए थे। इसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था और वह दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। उनके अलावा हेजलवुड ब्रिसबेन में खेले गए पहले मैच के दौरान पीठ की समस्या से परेशान थे, जिसके बाद उन्हें अपने घर सिडनी भेज दिया गया था।

Ashes Series के दूसरे टेस्ट में स्टीव स्मिथ ने की कप्तानी

पैट कमिंस के बाहर होने के बाद स्टीव स्मिथ ने टीम का जिम्मा संभाला। स्मिथ ने कप्तानी पारी खेलते हुए पहली पारी में 93 रन बनाए और महज 7 रन से शतक से चूक गए। उनकी पारी का अंत दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने किया। पहली पारी में शानदार खेल दिखाने वाले स्मिथ दूसरी पारी में मात्र 6 रन बनाकर ओली रोबिन्सन का शिकार बने। 

Ashes Series के आखिरी तीन टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: 

AUSTRALIA
Ashes Series

पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्नस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन, डेविड वॉर्नर।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here