Ashes Series 2021-2022 चौथा टेस्ट 5 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्रांउड (एससीजी) पर खेला जाएगा। चौथे टेस्ट मैच के लिए Australia और England ने अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। ऑस्ट्रेलिया की टीम में एक बदलाव किया गया है। ट्रेविस हेड की जगह उस्मान ख्वाजा को टीम में शामिल किया गया है। ट्रेविस हेड कोरोना से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें चौथे टेस्ट से बाहर होना पड़ा।
वहीं इंग्लैंड की ओर ओली रॉबिन्सन और क्रिस वोक्स कंधे में खिचाव के कारण बाहर हो गए हैं। उनके जगह प्लेइंग इलेवन में स्टुअर्ट ब्रॉड और मार्क वुड को शामिल किया गया है। इस सीरीज इंग्लैंड का प्रदर्शन औसतसन से भी खराब रहा है। एशेज सीरीज में इंग्लैंड का अब तक काफी खराब प्रदर्शन रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक खेले गए तीनों टेस्ट मैच में इंग्लैंड को मात दी है। इंग्लैंड की कोशिश होगी कि वो अगले दो टेस्ट मैच जीतकर यहां से सम्माजनक विदाई लें।
Ashes Series के चौथे मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग XI: मार्कस हैरिस, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, कैमरोन ग्रीन, एलेक्स कैरी, पैट कमिन्स (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।
इंग्लैंड का प्लेइंग XI: हसीब हमीद, जैक क्रॉले, डेविड मलान, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरेस्टो, जोस बटलर, मार्क वुड, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड, जिमी एंडरसन।
संबंधित खबरें: