Navratri 2021: हिन्दुओं का सबसे पवित्र और श्रद्धा वाला नवरात्रि का त्योहार चल रहा है और इस अवसर पर मां दुर्गा (Maa Durga) को प्रसन्न करने और उनका आर्शीवाद प्राप्त करने के लिए उनके भक्त उनकी पूजा, अर्चना, उपवास और मंदिर में उनके दर्शन करने जाते हैं। नवरात्रि का त्योहार पूरे देश में धूम धाम से मनाया जाता है और मां की प्रतिमा को विराजमान कराया जाता है। हर बार नवरात्रि में भक्त मां को पंडाल में अलग रूप और अलग दृश्य के साथ विराजमान कराते हैं, तो चलिए हम आपको Photo के माध्यम से इस साल के मां कुछ अलग पंडाल और प्रतिमा दिखाते हैं।
Narsinghpur की मां दुर्गा की तस्वीर
आदिशक्ति मां जगदंबा की सौम्य मुस्कान बिखरेती प्रतिमा मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के Narsinghpur की है। मां की यह प्रतिमा नरसिंहपुर जिले के ग्राम बरहटा स्थित गुप्ता मोहल्ला में विराजित हैं। मनमोहक भाव से भरी इस प्रतिमा को छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले के सिंगौड़ी निवासी मूर्तिकार पवन प्रजापति (Pawan Prajapati) ने बनाया है। मुस्कान बिखरेतीं सिंहवाहिनी माता की यह प्रतिमा इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रही और लोगों को पसंद आ रही है।
कटक के चौधरी बाजार दुर्गा पूजा पंडाल ने मां जगदंबा की मूर्तियों और पंडाल की सजावट के लिए लगभग 250 किलोग्राम चांदी और 40-50 किलोग्राम सोने का इस्तेमाल किया है।

Photo : ANI 
Photo : ANI 
Photo : ANI
पश्चिम बंगाल के दक्षिण कोलकाता का बरिशा क्लब इस वर्ष के दुर्गा पूजा पंडाल के लिए National Register of Citizens और प्रवासियों की कठिनाइयों के विषय पर ध्यान केंद्रित करते हुए ‘भागेर माँ’ (माँ का विभाजन) विषय लेकर आया है।

Photo : ANI 
Photo : ANI 
Photo : ANI 
Photo : ANI
यह भी पढ़ें : Navratri 2021: Maa Chandraghanta की अराधना करने से दूर होंगे सारे कष्ट, जाने रूप और स्वभाव
क्यों Viral हो रही है Narsinghpur की मां दुर्गा की यह तस्वीर? क्या है खासियत














