Viral News: सोशल मीडिया पर एक स्टोरी खूब वायरल हो रही है। वायरल स्टोरी में साल्ट पे नाम की कंपनी की सह-संस्थापक उदिता पाल ने कुछ ऐसा कारनामा किया है, जिसे पढ़कर आप दंग रह जाएंगे। दरअसल, उदिता ने एक ऐसे लड़के को अपनी कंपनी में काम पर रखने का फैसला किया, जिसके साथ उसके पिता ने शादी के लिए कहा था। यह जानकारी उदिता ने खुद ही ट्वीट करके दी है।
Viral News: बाप-बेटी के बीच की बातचीत वायरल
हुआ यूं कि उदिता के पिता ने उसके लिए एक लड़के की प्रोफाइल भेजी, तो उसने लड़के को कंपनी के लिए काम पर रखने का फैसला कर लिया। बाद में जब उदिता के पिता को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने उदिता को मैसेज करते हुए लिखा कि क्या हम बात कर सकते हैं? अति आवश्यक है। उन्होंने मैसेज में आगे लिखा कि तुम्हें पता है तुमने क्या किया है? आप वैवाहिक साइटों से लोगों को काम पर नहीं रख सकते, अब उसके पापा को क्या जवाब दूं?

लोग पोस्ट को कर रहे हैं लाइक
उदिता ने पिता को जवाब देते हुए कहा कि उस लड़के को “7 साल का फिनटेक अनुभव है, जो हमारी कंपनी के लिए बहुत अच्छा है और हम काम पर रख रहे हैं। मैं माफी चाहती हूं। हालांकि, बाद में एक ट्वीट में उदिता ने लिखा कि वो लड़के को काम पर नहीं रख रही है, क्योंकि लड़के ने बहुत ज्यादा सैलरी की डिमांड की। वहीं, उनकी पोस्ट को अभी तक 12,400 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और 1250 से अधिक बार रीट्वीट किया जा चुका है।
संबंधित खबरें…
- SpiceJet Viral Video: लैंडिंग से पहले तूफान में फंसा प्लेन, कैमरे में कैद हुआ आखिरी पल, देखें Video
- Rafting के दौरान नदी में गिरीं दो लड़कियां, सेना के जवानों ने किया रेस्क्यू; देखें Viral Video