Offbeat News: आपने एक घर को लेकर दो पट्टीदारों या भाइयों के बीच विवाद की खबर सुनी होगी। घर के कमरों या घर की जमीन को लेकर अक्सर इनमें विवाद और झगड़े होते रहते हैं। लेकिन यहां एक घर को लेकर एक ऐसा मामला सामने आया है, जो ज़रा हटके है। एक घर, जो दो राज्यों के सीमा के बीच ऐसे फंस गया है कि इसका खामियाजा इसमें रहने वाले लोगों की भुगतना पड़ता है। उन्हें एक घर के लिए दो राज्यों को टैक्स देना पड़ता है। हालांकि, उन्हें इसका फायदा भी है कि दोनों राज्यों की योजनाओं का वे लाभ भी उठाते हैं।

Offbeat News: महाराष्ट्र-तेलंगाना की सीमा पर बना है घर
दरअसल, जिस घर की हम बात कर रहे हैं वह महाराष्ट्र और तेलंगाना की सीमा पर बना है। घर का आधा हिस्सा महाराष्ट्र में तो बाकि का आधा हिस्सा तेलंगाना में पड़ता है। मिली जानकारी के अनुसार, इस घर के लोगों को किचन से बेडरूम में जाने के लिए दो राज्यों के बीच के बॉर्डर को पार करना पड़ता है क्योंकि घर का किचेन तेलंगाना में पड़ता है तो उसका बेडरूम महाराष्ट्र में। बताया गया कि इस घर में पवार परिवार रहता है। यह घर महाराष्ट्र और तेलंगाना के सीमाई गांव महाराजगुड़ा में है।
इस घर में पवार परिवार सालों से रहता आया है। दरअसल, दो राज्यों के बीच फंसे इस घर का सीमा विवाद 1969 में शुरू हुआ था, जिसके बाद पवार परिवार की घर और जमीन दो राज्यों में बंट गई। पवार परिवार के सदस्य के अनुसार, उनका यह घर तेलंगाना और महाराष्ट्र, दोनों ही राज्यों में पड़ता है। घर के चार कमरे तेलंगाना में तो अन्य चार कमरे महाराष्ट्र में पड़ते हैं। वे बताते हैं कि वे दोनों राज्यों को टैक्स भरते हैं और वहां से मिलने वाली सुविधाओं और योजनाओं का भी लाभ लेते हैं।
14 गांवों की सीमा को लेकर है विवाद
मिली जानकारी के अनुसार, तेलंगाना और महाराष्ट्र के सीमा के बीच जीवती तहसील है, जिसके 14 गांवों की सीमा को लेकर दोनों ही राज्यों में विवाद है। उनमें से ही एक गांव है महाराजगुड़ा। यह गांव दो राज्यों में बंटा हुआ है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसी गांव के एक घर की तस्वीर साझा की है। आप तस्वीर में देख सकते हैं कि घर की दीवार पर बीच में लकीर खींच कर एक ओर महाराष्ट्र तो दूसरी ओर तेलंगाना लिखा गया है।
यह भी पढ़ेंः
जयपुर में ‘श्रद्धा हत्याकांड’ जैसी घटना, युवक ने चाची की हत्या कर शव के किए कई टुकड़े
मकड़ी के जाल में फंसा अजगर; फिर आगे क्या हुआ, देखें यह Viral Video…