Monsoon Session: जब भाषण देते-देते संसद में बैंगन चबाने लगीं TMC सांसद, जानिए क्या है पूरा मामला?

TMC सांसद ने सदन में अपनी बात रखते हुए कहा कि आज के समय में गरीब कैसे इतना महंगा सिलेंडर खरीद पाएगा। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये जो कच्चा खान खिलाने की आदत डलवाना चाहते हैं इसे बंद करना होगा।

0
317
Monsoon Session
Monsoon Session: TMC सांसद ने सदन में चबाया कच्चा बैंगन, बोलीं- ब्जी पकाकर खाना मुश्किल हो गया है

Monsoon Session: देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर विपक्ष लगातार संसद में केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है। जहां मानसून सत्र के दौरान TMC की सांसद काकोली घोष दस्तीदार का मंहगाई पर अनोखा विरोध देखने को मिला। दरअसल, TMC सांसद ने महंगाई पर सदन में अपने भाषण के दौरान कच्चा बैंगन खाकर केंद्र सरकार का विरोध किया। उनका कहना है कि मोदी सरकार में LPG सिलेंडर के दाम इतने बढ़ा दिए हैं कि सब्जियां कच्ची ही खानी पड़ रही हैं।

Monsoon Session

इस दौरान TMC सांसद ने सदन में अपनी बात रखते हुए कहा कि आज के समय में गरीब कैसे इतना महंगा सिलेंडर खरीद पाएगा। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये जो कच्चा खान खिलाने की आदत डलवाना चाहते हैं इसे बंद करना होगा।

Monsoon Session

TMC सांसद ने LPG के दाम कम करने की मांग की

कच्चा बैंगन दिखाकर महंगाई का विरोध करने वाली टीएमसी सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने चर्चा के दौरान LPG
सिलेंडर के दाम कम करने की मांग की। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में रसोई गैस सिलेंडर के दाम चार बार बढ़ाए गए हैं। पहले रसोई गैस 600 रुपये थी, जो अब 1,100 रुपये है। उन्होंने अपने आगे कहा कि क्या सरकार चाहती है कि हम कच्ची सब्जियां खाएं। सांसद ने कहा कि सिलेंडर की दरों को कम किया जाना चाहिए।

संबंधित खबरें…

Monsoon Session: सांसदों का निलंबन जारी, कार्यवाही में बाधा डालने के चलते विपक्ष के 19 और सांसद निलंबित

Monsoon Session: महंगाई-GST दरों में बढ़ोतरी पर राज्यसभा में विपक्ष का भारी हंगामा, लोकसभा दोपहर 2 बजे तक और राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here