Karnataka News: कर्नाटक के मंगलुरु का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, मंगलुरु के एक प्रतिष्ठित कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिपलॉक करने का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद छात्रों के अभिभावकों को सूचित किया गया जिससे वे काफी शर्मिंदा हैं।

Karnataka News: हो रहा था लिपलॉक कॉम्पटीशन
बताया जा रहा है वीडियो में दो छात्र यूनिफार्म में हैं और लिपलॉक कर रहे हैं। यह सब एक छात्र के फ्लैट में हे रहा था, वहीं उनके साथ और भी कई लोग मौजूद थे। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने वीडियो बनाने वाले एक छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। छात्र से पूछताछ करने पर पता चला कि वे लोग फ्लैट पर लिपलॉक कॉम्पटीशन कर रहे थे। हालांकि, यह वीडियो छह महीने पुराना है लेकिन छात्र ने इसे हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसके बाद एक बार फिर यह वीडियो वायरल होने लगा है।

Karnataka News: पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तक स्कूल या अभिभावकों की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। साथ ही पुलिस इस बात की जांच करेगी कि लिपलॉक करते समय इन लोगों ने ड्रग्स का इस्तेमाल तो नहीं किया था।
संबंधित खबरें:
महिला के पेट में अचानक उठा दर्द, टॉयलेट जाने के बाद हुआ कुछ ऐसा… देख कर रह गई दंग
7 साल की उम्र में ही लड़की दिखने लगी जवान, महज 2 साल की उम्र में आए थे पीरियड