IRCTC Tour Package: गर्मी में घूमें शिमला-मनाली, एक ही टिकट में मिलेंगी सभी सुविधाएं

IRCTC Tour Package: IRCTC ने शिमला-मनाली घूमने का मौका दिया है। इसमें टिकट बुकिंग करने का साथ ही सभी व्यवस्था मिल जाएंगी। यहां देखें इस पैकेज में क्या-क्या खास है।

0
264
IRCTC Tour Package
IRCTC Tour Package

IRCTC Tour Package: हर गर्मी की छुट्टी में हम कहीं न कहीं घूमने का प्लान जरूर बनाते हैं। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि हमारा प्लान बुकिंग की वजह से अधूरा रह जाता है। कभी होटल हाउसफुल होते हैं तो कभी टिकट नहीं मिलते। लेकिन इस बार अगर आप ऐसा कोई प्लान कर रहे हैं तो एक बार IRCTC की वेबसाइट पर जरूर जाएं। दरअसल, इस बार IRCTC आजादी का अमृत महोत्सव और ‘देखो अपना देश’ के तहत कई जगह के टूर पैकेज के अपडेट्स लोगों से शेयर कर रहा है।

kfGRCHVBGbZmwAAAAASUVORK5CYII=

क्या है पूरा IRCTC Tour Package?

IRCTC Tour Package: इस टूर पैकेज में यात्रियों को 7 रात और 8 दिनों की सुविधा दी जाएगी। इसमें आपके रहने, खाने और घुमाने की पूरी व्यवस्था की जाएगी। यह यात्रा 9 मई से 16 मई तक रहेगी। इसमें यात्रियों को नाश्ता और डिनर IRCTC की तरफ से ही दिया जाएगा। पूरी ट्रिप में दो रात शिमला, तीन रात मनाली के साथ ही एक रात चंडीगढ़ और एक रात दिल्ली रहने का मौका मिलेगा।

FPa IEEaUAUaNDD?format=jpg&name=medium

इन बातों का रखें ध्यान

IRCTC Tour Package: इस पूरी यात्रा की व्यवस्था IRCTC की तरफ से की जाएगी आपको केवल टिकट बुकिंग के समय पैसे और जानकारी देनी होगी। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि इसमें मिनरल वाटर, प्रवेश शुल्क टिकट, वीडियो कैमरा शुल्क, बोटिंग या फिर अन्य शुल्क, अटल टनल पर वाहन शुल्क, कपड़े धोने का खर्च, वाइन, टेलीफोन शुल्क, ड्राइवर, गाइड को टिप देना शामिल नहीं है। इनका खर्च आपको स्वंय उठाना होगा।

क्या है बजट?

IRCTC Tour Package: अगर किराए की बात करें तो सिंगल व्यक्ति का किराया 58,570 रुपये है तो वहीं अगर आप दो लोग जाते हैं तो प्रत्येक व्यक्ति का किराया 42,730 रुपये होगा। जबकि तीन लोगों के लिए प्रति व्यक्ति 40,280 रुपये खर्च करने होंगे। यानी अगर आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ प्लान बना रहे हैं तो आपको कम खर्च करना होगा।

FP4QL3vaAAIM21y?format=jpg&name=medium

हेल्पलाइन नंबर भी किया जारी

IRCTC Tour Package: इस टूर पैकेज की बुकिंग कराने के लिए यात्री को IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट  irctctourism.com पर जाना होगा। साथ ही आप इसके रीजनल ऑफिस में जाकर भी टिकट बुकिंग करा सकते हैं। बुकिंग कराते वक्त आपको पेमेंट करने के साथ-साथ पैकेज भी भरना होगा। अधिक जानकारी के लिए के लिए 8287932231, 8287932228, 8287932229, 8287932313, 8328013171, 8287932230, 8287932304 और 8287932311 पर कॉल भी कर सकते हैं।

संबंधित खबरें:

IRCTC Tour Package For Mata Vaishno Devi: IRCTC ने आगरा से वैष्णों देवी तक का टूर पैकेज किया तैयार, यहां जानें पूरी व्यवस्था

IRCTC Tour Package 2022: IRCTC द्वारा दिया गया बेहतरीन टूर पैकेज, इस बार दक्षिण भारत के तीर्थ दर्शन को रेलवे ने बनाया आसान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here