Hindi Jokes: भागदौड़ भरी जिंदगी के बीच हंसी-मजाक के हल्के फुल्के क्षण जीवन में नई उमंग लाते हैं।माहौल को खुशनुमा बनाने में सोशल मीडिया भी कम नहीं हैं। इसमें वायरल हो रहे कुछ ऐसे चुटकले हम आपको आज सुनाने जा रहे हैं, जो ट्रेडिंग होने के साथ बेहद फनी भी हैं। आइए पढ़ते हैं ऐसे ही कुछ मजेदार और जबरदस्त चुटकुले।

Hindi Jokes: टीचर ने अप्पू से पूछा सवाल…
टीचर- अप्पू एक सवाल का जवाब दो.
अकबर ने कब तक शासन किया था ?
अप्पू- सर जी..
पेज नंबर 14 से लेकर पेज नंबर 22 तक..।
जब आपको एक औरत पसंद करती है, तब आप एक पति हैं
जब आपको बहुत सारी औरतें पसंद करती हैं, तब आप एक आदर्श व्यक्ति हैं
जब आपको हजारों औरतें पसंद करती हैं, तब आप एक लीडर हैं। जब आपको शहर की पूरी औरतें पसंद करती हैं, तब आप एक पानीपूरी वाले हैं
गोलू – रात को एक आदमी ने चाकू दिखाकर मुझे लूट लिया
गप्पू – लेकिन तुम्हारे पास तो हमेशा पिस्तौल होती है न,
गोलू – वो तो मैंने छुपा ली, वरना वह उसे भी ले जाते…
पत्नी- क्यों जी रोज सुबह मेरे चेहरे पर पानी क्यों डालते रहते हो.
पति- क्योंकि तुम्हारे पिताजी ने कहा था,
मेरी बेटी फूल की तरह है, इसे मुरझाने मत देना…

गर्लफ्रेंड – मैं अपना पर्स घर पर भूल आई,
मुझे एक हजार रुपये की जरूरत है…!
ब्वॉयफ्रेंड – कर दी ना छोटी बात,
पगली ये ले 10 रुपये, अभी रिक्शा करके घर जा
और पर्स लेकर आ…!
Hindi Jokes: बाप: तुम मेरी बेटी को कबसे प्यार करते हो?
लड़का: 7 महीनो से
बाप: लेकिन मै यकिन कैसे करू??
लड़का: और २ महीने रुक जाओ।
पप्पू- सबसे शुद्ध माल अपने कस्टमर को कौन बेचता है?
गप्पू- बिजली विभाग।
पप्पू- वो कैसे?
गप्पू- हाथ लगाकर देख ,पता चल जाएगा।
संबंधित खबरें
- ज्यादा लग रहें हैं आम के दाम तो EMI पर खरीदें, इस जगह पर मिल रहा ये स्पेशल ऑफर
- ‘Microsoft खिचड़ी’: बिल गेट्स ने केंद्रीय मंत्री संग लगाया तड़का, सोशल मीडिया यूजर्स बोले- employees को अब खानी ही होगी