
ABCD in UP School: स्कूल में जाते ही सबसे पहले बच्चों को ए से एप्पल और बी से बॉल पढ़ना सिखाया जाता है। हम सभी ने अपने बचपन में पढ़ाई की शुरुआत इसी से की है। मगर उत्तर प्रदेश के इस स्कूल ने ABCD की परिभाषा ही बदल दी है। यूपी में एक नए ढंग एबीसीडी पढ़ाई जा रही है। ये खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
इस नई किताब की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जंगल में आग की तरह से फैल गई है। दरअसल, इस किताब में ए फॉर एप्पल की जगह ए फॉर अर्जुन लिखा है और बी फॉर बॉल की जगह पर बलराम। इसी तरह से पूरी किताब में भारतीय इतिहास को दिखाते हुए एबीसीडी लिखी गई है।

ABCD in UP School: लखनऊ के स्कूल में छपी ऐसी किताबें
यूपी की राजधानी लखनऊ के अमीनाबाद इण्टर कॉलेज में ये किताबें छापी गई है। जो काफी वायरल हो रही है। यहां बच्चे इंग्लिश एल्फाबेट तो सीख रहे हैं पर उनकी परिभाषा भारतीय पौराणिक इतिहास से निकाले गए हैं। अब इस स्कूल में बच्चों को ये एबीसीडी पढ़ाई जा रही है। इन किताबों में ए फॉर अर्जुन इज ए ग्रेट वॉरियर, बी फॉर बलराम इज ब्रदर ऑफ कृष्णा और सी फॉर चाणक्य लिखा है। स्कूल का मानना है कि इससे छात्र भारतीय इतिहास से परिचित हो पाएंगे।

ABCD in UP School: भारतीय संस्कृति से परिचित होंगे छात्र- प्रिंसिपल
स्कूल में छपी इस नई तरह की किताब के बारे में जब स्कूल के प्रिंसिपल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस तरह की शब्दावली से छात्र भारतीय संस्कृति से परिचित हो पाएंगे। इस तरह की इंग्लिश एल्फाबेट की फाइल्स सोशल मीडिया पर भी उपलब्ध हैं। इन फाइलों में शब्दों से रिलेटेड चित्र भी दिए हैं। जिससे बच्चों को समझने में आसानी होती है। उदाहरण के लिए ए से अर्जुन है और फिर अर्जुन को एक लाइन में समझाया गया है।

ABCD in UP School: 100 साल से भी ज्यादा पुराना विद्यालय
बता दें कि जिस किताब के पन्ने सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। उस स्कूल का इतिहास काफी पुराना है। बताया जा रहा है कि अमीनाबाद का ये स्कूल 125 साल पुराना है। यहां बच्चों को अब नई एबीसीडी पढ़ाई जा रही है। जिसके माध्यम से वे भारतीय ऐतिहासिक और पौराणिक महापुरुषों के बारे में जान पाएं। किताब में इनके नाम के साथ तस्वीरें भी लगाई गई है। जिससे बच्चों को सीखने में आसानी होती है।
यह भी पढ़ें:
- दिन-रात सताते हैं मच्छर…तो म्यूजिक प्रोड्यूसर ने बना डाला ‘Macchar Song’, रैप सुन लोगों को आया मजा
- Starbucks के Co-Founder ने बैंगलोर में खाया मसाला डोसा, फिर हुआ कुछ ऐसा…