मोबाइल (Mobile) की दुनिया का मशहूर ब्रांड Vivo ने Stylish look और 50 MP कैमरा वाले हैंडसेट Vivo T1 5G को मार्केट में लान्च किया। इसे यूजर्स का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। डुअल-सिम (नैनो) वाले VivoT1 5G फोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित Funtouch OS 12 पर चलता है। इसमें 6.58 इंच का full-HD+ (1,080×2,408 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज़ टच सैम्पलिंग रेट मौजूद है। फोन स्नैपड्रैगन 695 5जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम मिलती है।
बेस्ट फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और दो 2-मेगापिक्सल के कैमरे मौजूद हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा इनबिल्ट है। जबकि 6 जीबी और 8 जीबी रैम वेरिएंट के साथ फोन में सुपर नाइट मोड के साथ-साथ मल्टी-स्टाइल पोट्रेट मोड मिलता है। फोन की स्टोरेज 128 जीबी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाई जा सकती है।
जानें टॉप मॉडल का
Vivo ने Vivo T1 5G को तीन वैरिएंट्स में बाजार में उतारे हैं। इसका बेस वैरिएंट 4GB रैम और 128GB की मेमोरी के साथ आता है. इसकी कीमत 15,990 रुपये निर्धारित की गई है। इसके दूसरे वैरिएंट में 6GB रैम और 128GB की मेमोरी है। इसकी कीमत 16,990 रुपये तय है। इसके टॉप मॉडल में 8GB रैम और128GB की मेमोरी दी गई है। जिसका मूल्य 19,990 रुपये है।
देश में T सीरीज का पहला मोबाइल लॉन्च
Vivo ने देश में अपनी नई T सीरीज का पहला मोबाइल उतारा है। Vivo के अनुसार स्मार्ट फोन के मॉडल में अपने स्लिम लुक से भी यूजर्स को पसंद आएगा। इस सेगमेंट में ये सबसे पतला फोन है। बेहतर मार्केटिंग के लिए Vivo ने फ्लिपकार्ट के साथ पार्टनरशिप भी की है। कंपनी का लॉन्च इवेंट ब्रॉडकास्टिंग वीवो इंडिया के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर होगी।
संबंधित खबरें