रिसर्च में हुआ खुलासा, Menstrual cycle के दौरान तेजी से काम करता है महिलाओं का दिमाग

0
486
period-leaves
Menstrual cycle के दौरान महिलाओं में खास तरह के बदलाव आते हैं, तीन हफ्ते बाद उनकी कम्युनिकेशन स्किल बेहतर हो जाती है और उनमें कॉन्फिडेंस आ जाता है।

Menstrual cycle के दौरान महिलाओं को कई तरह की दिक्कतों को सामना करना पड़ता है, लेकिन इस दौरान महिलाओं में कई सकरात्मक बदलाव भी देखे गए हैं। एक रिसर्च के मुताबिक माहवारी खत्म होने के बाद औरतों में खास तरह के बदलाव आते हैं, तीन हफ्ते बाद उनकी कम्युनिकेशन स्किल (Communication Skills) बेहतर हो जाती है और उनमें कॉन्फिडेंस आ जाता है। रिसर्च के मुताबिक जैसे नया चक्र शुरू होता है, उनका दिमाग तेजी से काम करना शुरू कर देता है।

ब्रिटेन की डरहम यूनिवर्सिटी के न्यूरोसाइंटिस्ट मार्कस हसमैन (Durham University Neuroscientist Marcus Hasman) ने अपने कई वर्षों के शोध में पाया कि मर्द और औरत दोनों ही हर महीने के चक्र से गुजरते हैं। औरतों में माहवारी होती है और मर्दों में टेस्टोस्टोरोन (Testosterone) का स्तर बढ़ता घटता है। इस दौरान औरतों दिमाग अलग तरह से काम करता है। पीएचडी छात्रा क्लाउडिया बार्थ (PhD student Claudia Barth) के नेतृत्व में किए गए एक अध्ययन के मुताबिक पीरियड के दौरान एस्ट्रोजेन (Estrogen) के स्तर में बदलाव आता है। मस्तिष्क के हिस्से का आकार हिप्पोकैंपस (Hippocampus) के रूप में जाना जाता है, जिसमें इस दौरान बदलाव आता है। अध्ययन में शोधकर्ताओं ने दो मासिक चक्रों के दौरान कुछ दिनों के अंतराल पर एक महिला के मस्तिष्क को स्कैन किया और पाया कि एस्ट्रोजेन का स्तर बढ़ने के कारण हिप्पोकैंपस की मात्रा में वृद्धि हुई है। हिप्पोकैंपस नई यादों को संयोजित और नियंत्रित करता है। साथ ही मनोदशा और भावनाओं को भी नियंत्रित करता है।

बढ़ जाती है याददाश्त

शिकागो यूनिवर्सिटी की मनोवैज्ञानिक पाउलिन मकी का कहना है कि औरतों दिमाग इस दौरान नई बातों को तेजी से याद करती हैं। मनोवैज्ञानिक पाउलिन मकी ने बाल्टीमोर के जेरोंटॉलजी रिसर्च सेंटर के रिसर्चर के साथ मिलकर कुछ महिलाओं पर अध्ययन किया कि औरतों में एस्ट्रोजन का बढ़ता-घटता स्तर हर महीने उन पर क्या असर डालता है। सभी महिलाओं में पीरियड शुरू होने और खत्म होने के बाद उनके व्यवहार में बदलाव देखा गया। रिसर्च के मुताबिक जब फीमेल हार्मोन का स्तर ज्यादा था, तब मर्दों की तुलना में उनकी याददास्त कमजोर थी,  लेकिन फीमेल हार्मोन का स्तर कम होते ही उनकी याददास्त पुरुषों के मुकाबलें बेहतर थी।

दिमाग का दोनों हिस्सा करता है काम

इस दौरान दिमाग के दोनों हिस्से काम करते हैं, पहला हिस्सा है हिप्पोकैंपस, जहां यादें जमा रहती हैं। हर महीने जब फीमेल हार्मोन रिलीज होते हैं, तो दिमाग का ये हिस्सा बड़ा हो जाता है। दूसरा हिस्सा है एमिग्डाला, जिसका संबंध भावुकता से होता है, जो फैसले लेने को प्रभावित करता है।   

ये भी पढ़ें

Hair Fall के हो सकते हैं ये कारण, रोकने के उपाय जानिए Expert से

Birth Control Pills से प्रभावित हो सकती है Menstruation Cycle, बढ़ सकता है Cancer का खतरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here