Traditional Saree Look: इस फेस्टिव सीजन लगना है क्लासी तो अपने वारड्रोब में शामिल करें ये साड़िया…

Traditional Saree Look: साड़ी पहनना हर किसी की पहली पसंद होता है ऐसा इसलिए क्योंकि यह ट्रेडिशनल होने के साथ-साथ फैशनेबल अटायर भी है।

0
542
Traditional Saree Look: इस फेस्टिव सीजन लगना है क्लासी तो अपने वारड्रोब में शामिल करें ये साड़ी लुक
Traditional Saree Look: इस फेस्टिव सीजन लगना है क्लासी तो अपने वारड्रोब में शामिल करें ये साड़ी लुक

Traditional Saree Look: साड़ी भारतीय संस्कृति की पहचान है। इस फेस्टिव सीजन में आप साड़ी लुक में भी बहुत ही क्लासी लग सकते हैं। आजकल कई बड़े सेलिब्रिटी भी अक्सर साड़ी लुक में नजर आते हैं। साड़ी की पॉपुलेरिटी इतनी बढ़ चुकी है कि विदेशों में भी साड़ी स्पेशल मॉडलिंग ईवेंट करवाएं जाते हैं।

saree
Traditional Saree Look

मार्केट में साड़ी की कई वैराइटी आती हैं, आज इस खबर में हम आपको साड़ी की कुछ वैराइटी की बारे में बताएंगे जिन्हें कैरी कर के आप क्लासी और ट्रेडिशनल दोनों ही लुक में नजर आएंगी।

Traditional Saree Look: ये हैं साड़ियों के कुछ वैराइटी

इन साड़ियों को अपने वारड्रोब में जरूर शामिल करें, ये आपके लुक को इन्हेंस करने में मदद करेंगी।

लहरिया साड़ी

Traditional Saree Look

तीज त्योहार के सीजन में साड़ियों की डिमांड बढ़ जाती है। ऐसे में अगर आप ऑफिस जाने वाली महिला हैं तो आप लहरिया साड़ी को अपने वारड्रोब में शामिल कर सकती हैं। लहरिया साड़ी कभी आउटडेटेड नहीं होती हैं। यह साड़ी क्लासी के साथ ट्रेडिशनल लुक देने के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

हैंडलूम साड़ी

article l 20201133015121554735000
Traditional Saree Look

ट्रेडिशनल साड़ियों में हैंडलूम साड़ियां सदाबहार ऑप्शन हैं। यह किसी भी महिला की खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं। यह साड़ियां पूजा, पार्टी या किसी भी मौके पर पहनी जा सकती हैं। मार्केट में इसकी भी कई वैराइटी मौजूद हैं जैसे, कांजीवरम, चंदेरी, पटोला, जामदानी, कुनबी और भागलपुरी।

साउथ इंडियन साड़ी

navbharat times
Traditional Saree Look

साउथ इंडियन साड़ियां महिलाओं को बेहद पसंद होती हैं। यह दिखने में बहुत हैवी लुक देती हैं लेकिन होती बेहद हल्कि हैं। यह साड़ियां खासकर अपने बॉर्डर के लिए डिमांड में रहती हैं।

बनारसी साड़ी

navbharat times
Traditional Saree Look

बनारसी साड़ी आजकल ज्यादातर महिलाओं के पास देखने को मिल जाएंगी। बनारसी साड़ियां हमेशा ही ट्रेंड में रहती हैं। इसको पहनने के बाद एक अलग कॉन्फिडेंस आता है। मार्केट में बनारसी साड़ियों के सभी रेंज मौजूद हैं, आप अपने बजट के हिसाब से अपने पसंद की बनारसी साड़ी ले सकते हैं।

लहंगा कम साड़ी

saree 1
Traditional Saree Look

लहंगा साड़ी भी आजकल काफी प्रचलित होती जा रही है। इस साड़ी से आपको काफी रॉयल फिलिंग आएगी। लेकिन इस साड़ी को आप किसी खास मौके पर ही कैरी कर सकती हैं। यह आपको साड़ी के साथ-साथ लहंगे का लुक भी देगा।

कोटा डोरिया साड़ी

Kota doriya saree
Traditional Saree Look

कोटा कपास से बनी साड़ियां सभी उम्र की महिलाओं पर काफी जचती है। आप कपास में कई तरह की डिजाइनर साड़ियां भी ट्राई कर सकती हैं। दरअसल, कोटा कपास की साड़ियां थोड़ी हल्की और चमकदार होती हैं। ये साड़ियां लाइट वेट होती है जिसकी वजह से इसकी डिमांड भी ज्यादा होती है।

जयपुरी प्रिंट साड़ी

Untitled design 2021 10 02T122121.985 1
Traditional Saree Look

जयपुरी प्रिंट साड़ियां आजकल सभी न्यू ब्राइड की पसंद बनती जा रही है। इसको पहनने के बाद एक राजवाड़ी लुक आता है जो महिलाओं को आजकल काफी आकर्षित कर रहा है। इसके बंधेज साड़ी भी कहते हैं। इसमें आपके लाइट और हैवी दोनों वैराइटी आपके बजट में मिल जाएगी।

कॉटन साड़ी

408270 monsoon soon look
Traditional Saree Look

मार्केट में कॉटन साड़ी की बहुत सी ऑप्शन आसानी से मिल जाते हैं। कॉटन साड़ियां सभी उम्र की महिलाओं के अनुसार ढ़ूंढ़ी जा सकती हैं। ये साड़ियां पहनने में कंफर्टेबल और हल्की होती हैं। इसे आप अपने डेली वीयर में भी शामिल कर सकते हैं।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here