Traditional Saree Look: साड़ी भारतीय संस्कृति की पहचान है। इस फेस्टिव सीजन में आप साड़ी लुक में भी बहुत ही क्लासी लग सकते हैं। आजकल कई बड़े सेलिब्रिटी भी अक्सर साड़ी लुक में नजर आते हैं। साड़ी की पॉपुलेरिटी इतनी बढ़ चुकी है कि विदेशों में भी साड़ी स्पेशल मॉडलिंग ईवेंट करवाएं जाते हैं।
मार्केट में साड़ी की कई वैराइटी आती हैं, आज इस खबर में हम आपको साड़ी की कुछ वैराइटी की बारे में बताएंगे जिन्हें कैरी कर के आप क्लासी और ट्रेडिशनल दोनों ही लुक में नजर आएंगी।
Traditional Saree Look: ये हैं साड़ियों के कुछ वैराइटी
इन साड़ियों को अपने वारड्रोब में जरूर शामिल करें, ये आपके लुक को इन्हेंस करने में मदद करेंगी।
लहरिया साड़ी
तीज त्योहार के सीजन में साड़ियों की डिमांड बढ़ जाती है। ऐसे में अगर आप ऑफिस जाने वाली महिला हैं तो आप लहरिया साड़ी को अपने वारड्रोब में शामिल कर सकती हैं। लहरिया साड़ी कभी आउटडेटेड नहीं होती हैं। यह साड़ी क्लासी के साथ ट्रेडिशनल लुक देने के लिए बेस्ट ऑप्शन है।
हैंडलूम साड़ी
ट्रेडिशनल साड़ियों में हैंडलूम साड़ियां सदाबहार ऑप्शन हैं। यह किसी भी महिला की खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं। यह साड़ियां पूजा, पार्टी या किसी भी मौके पर पहनी जा सकती हैं। मार्केट में इसकी भी कई वैराइटी मौजूद हैं जैसे, कांजीवरम, चंदेरी, पटोला, जामदानी, कुनबी और भागलपुरी।
साउथ इंडियन साड़ी
साउथ इंडियन साड़ियां महिलाओं को बेहद पसंद होती हैं। यह दिखने में बहुत हैवी लुक देती हैं लेकिन होती बेहद हल्कि हैं। यह साड़ियां खासकर अपने बॉर्डर के लिए डिमांड में रहती हैं।
बनारसी साड़ी
बनारसी साड़ी आजकल ज्यादातर महिलाओं के पास देखने को मिल जाएंगी। बनारसी साड़ियां हमेशा ही ट्रेंड में रहती हैं। इसको पहनने के बाद एक अलग कॉन्फिडेंस आता है। मार्केट में बनारसी साड़ियों के सभी रेंज मौजूद हैं, आप अपने बजट के हिसाब से अपने पसंद की बनारसी साड़ी ले सकते हैं।
लहंगा कम साड़ी
लहंगा साड़ी भी आजकल काफी प्रचलित होती जा रही है। इस साड़ी से आपको काफी रॉयल फिलिंग आएगी। लेकिन इस साड़ी को आप किसी खास मौके पर ही कैरी कर सकती हैं। यह आपको साड़ी के साथ-साथ लहंगे का लुक भी देगा।
कोटा डोरिया साड़ी
कोटा कपास से बनी साड़ियां सभी उम्र की महिलाओं पर काफी जचती है। आप कपास में कई तरह की डिजाइनर साड़ियां भी ट्राई कर सकती हैं। दरअसल, कोटा कपास की साड़ियां थोड़ी हल्की और चमकदार होती हैं। ये साड़ियां लाइट वेट होती है जिसकी वजह से इसकी डिमांड भी ज्यादा होती है।
जयपुरी प्रिंट साड़ी
जयपुरी प्रिंट साड़ियां आजकल सभी न्यू ब्राइड की पसंद बनती जा रही है। इसको पहनने के बाद एक राजवाड़ी लुक आता है जो महिलाओं को आजकल काफी आकर्षित कर रहा है। इसके बंधेज साड़ी भी कहते हैं। इसमें आपके लाइट और हैवी दोनों वैराइटी आपके बजट में मिल जाएगी।
कॉटन साड़ी
मार्केट में कॉटन साड़ी की बहुत सी ऑप्शन आसानी से मिल जाते हैं। कॉटन साड़ियां सभी उम्र की महिलाओं के अनुसार ढ़ूंढ़ी जा सकती हैं। ये साड़ियां पहनने में कंफर्टेबल और हल्की होती हैं। इसे आप अपने डेली वीयर में भी शामिल कर सकते हैं।
संबंधित खबरें: