Hug Day 2022: Valentine वीक के छठवें दिन यानी 12 फरवरी को Hug Day मनाया जाता है। आज का दिन हर कपल के लिए खास होता है क्योंकि हग डे के दिन कपल अपने प्यार को गले लगाकर अपने होने का एहसास दिलाते हैं। साथ ही हग डे के दिन कपल या फिर पति-पत्नी गले लगकर अपने पार्टनर से हमेशा उनके साथ रहने एवं खुश रखने का भी वादा करते हैं। आपको बता दें कि गले लगने से सारे गिले-शिकवे दूर होते हैं। वहीं हग डे को बेहद खास बनाने के लिए हम आपको कुछ स्पेशल शायरी बताने जा रहे हैं जिससे आपका और आपके पार्टनर का दिन बन जाएगा खास।
Hug Day 2022: हग डे स्पेशल शायरी-
तुझे देखा तो ये जाना सनम,
प्यार होता है दीवाना सनम,
अब यहाँ से कहा जाए हम,
तेरी बाँहों में मर जाए हम।
एक ही तमन्ना,
एक ही आरजू,
बाँहों में पनाह में तेरे,
सारी जिंदगी गुजर जाये।

एक ही तमन्ना,
एक ही आरजू,
बाँहों में पनाह में तेरे,
सारी जिंदगी गुजर जाये।
हमको हमी से चुरा लो,
दिल में कही तुम छुपा लो,
हम अकेले हो ने जाये दूर तुमसे,
पास आओ गले से लगा लो।

लाखों पल गुजारने हिया यूँ ही मुझको,
तेरी बाँहों में रह कर कभी मेरा दिल नहीं भरता।
बताते चले कि वैलेनटाइन डे 7 फरवरी से शुरू होकर 14 फरवरी तक होता है। कपल इस पूरे वीक में हर दिन अपने प्यार को कुछ गिफ्ट देते हैं। वैलेनटाइन वीक के पहले दिन की शुरुआत रोज डे से होती है।
यह भी पढ़ें:
- Valentine’s Day 2022: वैलेंटाइन डे पर इस बार ‘I Love You’ नहीं, बल्कि ये बोल कर अपने पार्टनर को करें इम्प्रेस
- Valentine Week 2022 को लेकर हो जाइए तैयार, Rose Day से लेकर Valentine Day तक देखें पूरी लिस्ट