जब अचानक बेटियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए CJI DY Chandrachud…

0
84
CJI DY Chandrachud
CJI DY Chandrachud

शुक्रवार को CJI DY Chandrachud अपनी दोनों दिव्यांग बेटियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए। यह देख कर कोर्ट रूम में मौजूद सभी व्यक्ति हैरान थे। घटना सुबह करीब करीब दस बजे की है। CJI अपने साथ ही दोनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। CJI अपनी दोनों दिव्यांग बेटियों को कोर्ट नंबर एक में लाए जहां वकील और पक्षकार मामलो की सुनवाई के लिए जाते हैं। चंद्रचूड़ अपनी बेटियों को व्हील चेयर पर ही कोर्ट रूम दिखाया। इस दौरान मुख्य न्यायाधीश ने कोर्ट के अंदर कामकाज कैसे होता है? सुनवाई के दौरान जज कहां बैठते हैं और वकील कहां से बहस करते हैं? इन सब चीजों के बारे में भी बताया।

CJI DY Chandrachud
CJI DY Chandrachud

कौन हैं जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़?
जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ का पूरा नाम जस्टिस धनंजय यशंवत चंद्रचूड़ है। उनका जन्म 11 नवंबर 1959 को मुंबई में हुआ। उनके पिता यशवंत चंद्रचूड़ भी सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं। डी. वाई. चंद्रचूड़ ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली यूनिवर्सिटी से पूरी की,उसके बाद उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से लॉ में मास्टर की और न्यायिक विज्ञान में डॉक्टरेट की। प्रोफेशनल करियर की शुरुआत उन्होंने वकील के रूप में की। डी. वाई. चंद्रचूड़, जून 1998 में बॉम्बे हाई कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में नामित किए गए। वे 13 मई 2016 को भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रुप में नियुक्त हुए। डी. वाई. चंद्रचूड़ भारत सरकार के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल भी रहे हैं। वे इन सबके अलावा बॉम्बे हाई कोर्ट के न्यायाधीश, इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश भी रहे। फिलहाल चंद्रचूड़ सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश हैं।

यह भी पढ़ेंः

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here