Supreme Court: महाराष्ट्र का राजनीतिक संकट अब सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है। यहां अर्जी दाखिल कर दलबदल में शामिल सभी विधायकों पर कार्रवाई की मांग की गई है।दलबदल करने वाले विधायकों को 5 वर्ष के लिए चुनाव लड़ने से रोक लगाए जाने का निर्देश देने की मांग की गई है।
महाराष्ट्र के विधायकों की मौजूदा स्थिति का हवाला देकर सवाल उठाया गया।सत्तारूढ़ दल के विधायकों द्वारा इस्तीफा देकर दलबदल कानून के प्रावधानों को बेअसर करते हुए सरकार गिरा देने की प्रवृति अब एक राजनीतिक ट्रेंड बनता जा रहा है। याचिका में कहा गया कि विधानसभा से इस्तीफा दिए जाने या अयोग्य ठहराए जाने के समय से पांच साल तक उन विधायकों के चुनाव लड़ने पर रोक लगाई जानी चाहिए।

Supreme Court: वर्ष 2021 में भी एक याचिका SC में दाखिल की थी
मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष जया ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट में यह अर्जी दाखिल की। उन्होंने महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट से इस मामले पर निर्देश जारी करने की मांग उठाई। इस मामले पर उन्होंने वर्ष 2021 में भी एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की थी। जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट केंद्र सरकार से अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश जारी कर चुका है।
Supreme Court:पार्टी से नाराज चल रहे हैं शिव सेना नेता एकनाथ शिंदे
जानकारी अनुसार शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे गुजरात के सूरत चले गए थे। वे दावा कर रहे थे कि उनके पास 40 से अधिक विधायकों का समर्थन प्राप्त है।सूत्रों ने बताया कि पार्टी के नेतृत्व से नाराज कुछ विधायक सोमवार की रात सूरत पहुंचे थे। बगावत के बीच अब महाराष्ट्र की उद्धव सरकार खतरे में है। कहा जा रहा है कि शिंदे NCP के साथ शिवसेना के गठबंधन से नाराज हैं।
संबंधित खबरें
- Maharashtra Political Crisis: गुवाहाटी पहुंचे शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे का दावा, उनके साथ 40 विधायकों का समर्थन
- Maharashtra Political Crisis: CM उद्धव ठाकरे की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, कैबिनेट बैठक में बोले-देखते हैं आगे क्या होता है?