Supreme Court: शिवसेना के दो धड़ों के बीच चुनाव चिन्ह का विवाद अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है।विवाद में शिवसेना की एकनाथ शिंदे गुट को शिवसेना का अधिकार मिलने के खिलाफ शिवसेना के दूसरे धड़े उद्धव ठाकरे गुट ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।सुप्रीम कोर्ट में मामले पर जल्द सुनवाई की मांग को उद्धव गुट की ओर से वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के सामने उठाई।
फिलहाल उद्धव गुट को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है।सीजेआई ने सुनवाई के दौरान कहा कि आपका नो मेंशनिग लिस्ट में नहीं है। आप कल मामले को मेंशन करें।दरअसल शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट ने केंद्रीय चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ सुप्रीम में अर्जी दाखिल की गई है।

Supreme Court: संजय राउत ने ट्वीट कर लगाया ये आरोप
Supreme Court: महाराष्ट्र की पार्टी शिवसेना के नाम और चुनाव चिन्ह उद्धव गुट से छीनने के बाद अब उद्धव ठाकरे बीजेपी और शिंदे गुट पर हमलावर हैं। इसी बीच उद्धव गुट के नेता और सांसद संजय राउत ने इस मामले पर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह हासिल करने के लिए 2000 करोड़ रुपए का सौदा हुआ है।
राज्यसभा सांसद संजय राउत ने ट्वीट कर कहा की मुझे यकीन है…चुनाव चिन्ह और नाम हासिल करने के लिए अब तक 2000 करोड़ के सौदे और लेन-देन हो चुके हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि ‘यह प्रारंभिक आंकड़ा है और 100 फीसदी सच है। जल्द ही कई बातों का खुलासा होगा। देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ था’।
संबंधित खबरें
- “धनुष-बाण के लिए हुई 2 हजार करोड़ की डील”, ‘शिवसेना सिंबल’ को लेकर संजय राउत का बड़ा आरोप
- संजय राउत के खिलाफ FIR दर्ज, Shiv Sena का नाम छीने जाने के बाद सीएम पर लगाए थे गंभीर आरोप