Supreme Court: लखीमपुर खीरी कांड के आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत रद्द करने की मामले की सुनवाई अब एक नई बेंच करेगी। जो पूरे मामले की सुनवाई करेगी। याचिकाकर्ताओं की तरफ से वकील प्रशांत भूषण ने Supreme Court में कहा कि,आशीष को मिली जमानत के आधार पर अन्य आरोपी भी जमानत की मांग कर रहे हैं। इतना ही नहीं भूषण ने कहा जैसे ही आशीष को जमानत मिली, मामले से जुड़े प्रमुख गवाह पर हमला किया गया। लखमीपुर खीरी हिंसा में मारे गए किसानों के परिजनों ने आशीष मिश्रा को जमानत देने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के 10 फरवरी के आदेश को चुनौती देते हुए याचिका दायर की है।

पीड़ित परिवारों ने खटखटाया Supreme Court का दरवाजा
किसानों के पीड़ित परिवारों ने न्याय की आस में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। किसानों ने सुप्रीम कोर्ट में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को जमानत देने को चुनौती दी है। इलाहाबाद हाई कोर्ट के जमानत देने के फैसले को चुनौती दी है। वकील प्रशांत भूषण के माध्यम से दायर याचिका में कहा, कि परिवार के सदस्यों को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के लिए मजबूर किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील दायर करने में विफल रही है।
विस्तृत चुनाव परिणाम के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।
संबंधित खबरें